राहुल गांधी की ऐसी रणनीति से मायावती परेशान, अखिलेश खुश? दलित पॉलिटिक्स का ऐसा प्लान।

ADVERTISEMENT
कांग्रेस के लिए राहुल गांधी की चाल को एकदम से समझना तो थोड़ा मुश्किल है, लेकिन जिस रणनीति से राहुल गांधी चल रहे हैं उससे तो लगता है कि कांग्रेस को आने वाले दिनों में बंपर फायदा होने वाला है।
कांग्रेस के लिए राहुल गांधी की चाल को एकदम से समझना तो थोड़ा मुश्किल है, लेकिन जिस रणनीति से राहुल गांधी चल रहे हैं उससे तो लगता है कि कांग्रेस को आने वाले दिनों में बंपर फायदा होने वाला है। वैसे पिछले 6 से 7 महीनों का अगर डेटा देखें तो, कांग्रेस भले ही हरियाणा, महाराष्ट्र या दिल्ली में चुनाव हार गई हो, लेकिन वोट शेयर में इजाफा जरूर हुआ है। अब सवाल है कि बसपा की सियासी गुगली से राहुल गांधी इतना परेशान क्यों हैं और मायावती को लेकर उनकी टीस क्या है?