राहुल गांधी की ऐसी रणनीति से मायावती परेशान, अखिलेश खुश? दलित पॉलिटिक्स का ऐसा प्लान।

राजू झा

Video Thumbnail

ADVERTISEMENT

कांग्रेस के लिए राहुल गांधी की चाल को एकदम से समझना तो थोड़ा मुश्किल है, लेकिन जिस रणनीति से राहुल गांधी चल रहे हैं उससे तो लगता है कि कांग्रेस को आने वाले दिनों में बंपर फायदा होने वाला है।

social share
google news

कांग्रेस के लिए राहुल गांधी की चाल को एकदम से समझना तो थोड़ा मुश्किल है, लेकिन जिस रणनीति से राहुल गांधी चल रहे हैं उससे तो लगता है कि कांग्रेस को आने वाले दिनों में बंपर फायदा होने वाला है। वैसे पिछले 6 से 7 महीनों का अगर डेटा देखें तो, कांग्रेस भले ही हरियाणा, महाराष्ट्र या दिल्ली में चुनाव हार गई हो, लेकिन वोट शेयर में इजाफा जरूर हुआ है। अब सवाल है कि बसपा की सियासी गुगली से राहुल गांधी इतना परेशान क्यों हैं और मायावती को लेकर उनकी टीस क्या है? 

यह भी देखे...

    follow on google news