रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयान पर प्रियंका गांधी का पलटवार, देखिए क्या बोलीं?

ADVERTISEMENT
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान को लेकर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया है. प्रियंका गांधी ने बिधूड़ी पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने अपने गालों के बारे में तो बात नहीं की.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान को लेकर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया है. प्रियंका गांधी ने बिधूड़ी पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने अपने गालों के बारे में तो बात नहीं की. ये सब फिजूल की बाते हैं. देखें वीडियो. ध्यान देने वाली बात है कि रमेश बिधूड़ी ने कहा था कि 'लालू ने बिहार में कहा था कि वे हेमा मालिनी के गालों जैसी सड़क बनाएंगे. उन्होंने झूठ कहा था. वे ऐसा नहीं कर पाए.' रमेश बिधूड़ी ने आगे कहा- ' मैं आश्वासन देता हूं कि जैसे हमने ओखला और संगम विहार की सड़के बनवाई हैं वैसे ही हम कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना देंगे.' इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी समेत विपक्ष बीजेपी पर जमकर हमलावर है.
यह भी पढ़ें:
सचिन पायलट रमेश बिधूड़ी पर भड़के, प्रियंक गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर बोले- तुच्छ...अशोभनीय
यह भी देखे...