राजस्थान चुनाव में बीजेपी ने किया मध्यप्रदेश वाला ही खेल, इन सांसदों को दिया टिकट
विधानसभा चुनाव, राजस्थानः चुनाव आयोग ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में चुनाव के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. इसके बाद…
ADVERTISEMENT

विधानसभा चुनाव, राजस्थानः चुनाव आयोग ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों में चुनाव के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. इसके बाद बीजेपी ने राजस्थान चुनावों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.मध्य प्रदेश में जैसे बीजेपी ने सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को टिकट दिया उसी तरह राजस्थान में भी हुआ है. बीजेपी की कुल 41 नामों की लिस्ट में 6 लोकसभा और 1 राज्यसभा सांसद का नाम शामिल है. इनमें कुछ चर्चित नाम हैं, जो मुख्यमंत्री पद के भी दावेदार बताए जा रहे हैं.
बीजेपी की लिस्ट के कुछ चर्चित चेहरे
सांसद दीया कुमारी, जिन्हें विद्याधर नगर से टिकट दिया गया है. सांसद दीया कुमारी उस समय चर्चा में आईं जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में उन्हें मंच संचालन का काम सौंपा गया. तभी से इन अटकलों का बाजार भी गर्म हुआ कि बीजेपी दीया कुमारी को वसुंधरा के विकल्प के तौर पर भी देख रही है.
सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, जिन्हें झोटवाड़ा से टिकट मिला है. राज्यवर्धन अभी जयपुर रूरल से सांसद हैं.
यह भी पढ़ें...
नरेंद्र कुमार को मंडावा से, बाबा बालकनाथ को तिजारा से, भागीरथ चौधरी को किशनगढ़ से, देवजी पटेल को सांचोर से और राज्यसभा सांसद किरोड़ीलाल मीणा को सवाई माधोपुर से टिकट दिया गया है.
रणनीति का हिस्सा या बेचैनी का परिणाम
बीजेपी की यह रणनीति कितनी कारगर होती है यह तो समय ही बताएगा. बीजेपी अपनी तरफ से कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है. मध्य प्रदेश में बीजेपी की ही सरकार है वहां सांसदों को टिकट देना एक बार समझ में आता है कि एंटी-इंकंबेंसी जैसे कारण हो सकते हैं. राजस्थान में भी ऐसा ही करना बीजेपी की फुल फोर्स से चुनाव लड़ने की रणनीति की ओर इशारा करता है. वैसे तो राजस्थान में पिछले 25 सालों से हर बार सरकारें बदलने की परंपरा रही है. अब देखना यह होगा कि गहलोत यह परंपरा तोड़ पाएंगे या बीजेपी सत्ता में वापिसी कर परंपरा को कायम रखेगी. राजस्थान में चुनाव 23 नवंबर को होने हैं और नतीजों का ऐलान 3 दिसंबर को होगा