"यहां शशि थरूर बैठे हैं....कई लोगों की नींद हराम होगी", इशारों-इशारों में PM मोदी ने विपक्ष पर ऐसे कसा तंज
पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से कहा कि आप INDIA ब्लॉक के मजबूत स्तंभ हैं. शशि थरूर भी यहां बैठे हैं. आज के कार्यक्रम से कई लोगों की नींद उड़ने वाली है.
ADVERTISEMENT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को केरल के तिरुवनंतपुरम में विझिनजम अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह का उद्घाटन किया. इस मौके पर कांग्रेस नेता शशि थरूर भी मंच पर मौजूद थे. पीएम मोदी ने इस दौरान मंच पर शशि थरूर की मौजदूगी को लेकर विपक्ष पर तंज कसा.
मोदी का विपक्ष पर तंज
पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से कहा कि आप INDIA ब्लॉक के मजबूत स्तंभ हैं. शशि थरूर भी यहां बैठे हैं. आज के कार्यक्रम से कई लोगों की नींद उड़ने वाली है. उन्होंने इशारों-इशारों में विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह बंदरगाह भारत के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और शिपिंग में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
विझिनजम पोर्ट से उम्मीदें
विझिनजम पोर्ट के शुरू होने से केरल को वैश्विक समुद्री मानचित्र पर एक महत्वपूर्ण स्थान मिलने की उम्मीद है. यह बंदरगाह भारत के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार और शिपिंग में एक अहम बदलाव ला सकता है. यह गहरे समुद्र वाला बंदरगाह अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) द्वारा विकसित किया गया है. यह परियोजना पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत लगभग 8,867 करोड़ रुपये की लागत से पूरी हुई है. 4 दिसंबर 2023 को सफल ट्रायल रन के बाद इस पोर्ट को कमर्शियल कमीशनिंग सर्टिफिकेट मिला था.
यह भी पढ़ें...
थरूर ने किया पीएम का स्वागत
इससे पहले, जब पीएम मोदी केरल पहुंचे, तो शशि थरूर ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया था. थरूर ने ट्वीट किया था कि दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान में देरी के बावजूद, वे अपने निर्वाचन क्षेत्र में पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए समय पर तिरुवनंतपुरम पहुंच गए.