230 सीटों पर सिमट सकती है बीजेपी! योगेंद्र यादव ने किया बड़ा दावा, जानिए कांग्रेस को कितनी सीटें?

अभिषेक

योगेंद्र यादव का अनुमान हैं कि, इस बार के चुनाव में कर्नाटक में 50-50 होने जा रहा है यानी बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों को 14-14 सीटें मिलती नजर आ रही है. 

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Yogendra yadav on Lok Sabha Election: योगेंद्र यादव एक प्रोफेसर, राजनैतिक विश्लेषक और राजनैतिक कार्यकर्ता जो आजकल सभी न्यूज चैनलों से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह छाए हुए हैं. लोकसभा चुनाव पर उनका विश्लेषण चर्चा का विषय बना हुआ है. चुनाव के विश्लेषण पर उनके वीडियो और  आंकड़ों पर सबकी नजरें टिकी हुई है. लोकसभा चुनाव के छह फेज के लिए वोटिंग हो चुकी है. सातवें फेज के लिए एक जून को वोटिंग होनी है. वैसे तो नतीजे 4 जून को आने है लेकिन उससे पहले सभी की निगाहें इसी बात पर है कि, देश में इस बार NDA या INDIA किसकी सरकार बन रही है? इसी बात को समझने के लिए न्यूज तक ने योगेंद्र यादव से खास बातचीत की हैं. इस चर्चा में उन्होंने बीजेपी-कांग्रेस, NDA-INDIA के साथ ही किन राज्यों में कौन सी पार्टी भारी पड़ रही है? इन सभी बातों पर अपने आंकड़ों के साथ विस्तार से चर्चा की है. आइए आपको बताते हैं क्या है योगेंद्र यादव के अनुमान?

महाराष्ट्र में NDA को पछाड़ INDIA निकला आगे 

न्यूज तक के साथ खास बातचीत में योगेंद्र यादव ने बताया कि, लोकसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र में बीजेपी-NDA को भारी नुकसान हो रहा है. प्रदेश में लोकसभा की 48 सीटें है जिसमें से 2019 के चुनाव में NDA को 42 सीटें मिली थी. योगेंद्र यादव के मुताबिक इस बार NDA को कम से कम 20 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. यानी उसे 22 सीटें मिलने का अनुमान है. और NDA को जितना नुकसान होगा उसका सीधा फायदा INDIA को मिलेगा. उनका कहना है कि, विपक्षी गठबंधन जो पिछली बार 6 सीटों पर सिमट गया था उसे इस बार 26 सीटें मिल सकती है. 

कर्नाटक और हरियाणा में 50-50 है मुकाबला 

कर्नाटक चुनाव पर योगेंद्र यादव कहते हैं कि, प्रदेश में पहले फेज में 14 सीटों पर चुनाव हुए मुझे लगता है कि, पहले फेज में बीजेपी 8 सीटों पर आगे नजर आ रही है. वहीं दूसरे फेज की 14 सीटों पर कांग्रेस बाजी मारती नजर आ रही है. कुल मिलाकर योगेंद्र यादव का अनुमान हैं कि, इस बार के चुनाव में कर्नाटक में 50-50 होने जा रहा है यानी बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों को 14-14 सीटें मिलती नजर आ रही है. 

यह भी पढ़ें...

ऐसे ही हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने यहां से क्लीन स्वीप किया था. हालांकि 2024 के चुनाव में योगेंद्र यादव कांटे की टक्कर मान रहे है. उनका कहना है कि, किसान आंदोलन और अग्निवीर स्कीम हरियाणा के चुनाव में प्रमुख मुद्दे है जो बीजेपी के खिलाफ है. बीजेपी को इससे अच्छा खासा नुकसान हो सकता है. योगेंद्र यादव ने कहा कि, इन सभी मुद्दों को ध्यान में रखते हुए मेरा अनुमान हैं कि, हरियाणा में कांग्रेस कम से कम 5 यानी 50 फीसदी सीटें जीतने जा रही है. 

230 सीटों पर सिमट सकती है बीजेपी: योगेंद्र यादव 

योगेंद्र यादव ने इसका जवाब देते हुए कहा कि, मुझे लगता हैं कि, इस बार के चुनाव में बीजेपी किसी भी हाल में 272 सीटें यानी बहुमत का आंकड़ा पाते नहीं दिख रही है. पार्टी 250 सीटों के आसपास सिमट सकती है. उन्होंने कहा कि, अगर बीजेपी 230 सीटों पर भी सिमट जाए तो भी कोई आश्चर्य की बात नहीं होनी. वहीं बीजेपी के गठबंधन NDA को मिलने वाली सीटों पर उन्होंने कहा कि, NDA शायद बहुमत के आंकड़े 272 सीटों तक पहुंच जाए हालांकि उन्होंने कहा कि, मैं इस बात के लिए श्योर नहीं हूं. 

योगेंद्र यादव ने कांग्रेस को मिलने वाली सीटों को लेकर कहा कि, इस बार के चुनाव में कांग्रेस की सीटें दुगुना हो सकती है. उनके मुताबिक कांग्रेस को 90 से 100 सीटें मिलती नजर आ रही है. वहीं विपक्षी INDIA अलायंस की अन्य पार्टियां 120 से 125 सीटें पा सकती है. यानी कुल मिलाकर INDIA अलायंस को 220 से 230 सीटें मिल सकती है. यानी अलायंस को किसी भी हाल में बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है. 

    follow on google news
    follow on whatsapp