सेनेटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर को लेकर कांग्रेस-बीजेपी में घमासान, कांग्रेस ने वायरल फोटो को बताया फर्जी
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की 'महिला योजना' को लेकर सियासत तेज हो गई है. सेनेटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीर वाले वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं. कांग्रेस ने इन वीडियो को फर्जी बताते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
ADVERTISEMENT

Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. इसी बीच महिलाओं को साधने के मकसद से कांग्रेस ने राज्य में सेनेटरी पैड बांटने की घोषणा की है. कांग्रेस की ओर से बांटे जा रहे इन पैड्स के पैकेट पर राहुल गांधी की तस्वीर लगी हुई है. इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गई थी.
ये मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो गया है. इसमें सेनेटरी पैड पर राहुल गांधी की तस्वीरे नजर आ रही हैं. इस वीडियो ने पहले से चले आ रहे इस विवाद को और बढ़ा दिया. इसी को लेकर अब कांग्रेस पर्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बयान जारी कर इसे फर्जी बताया है. साथ ही ये फैलाने वालो को कर्रावाई की चेतावनी दी है.
क्या है माई-बहिन मान योजना’
दरअसल कांग्रेस पर्टी ने शुक्रवार को बिहार की महिलाओं के लिए एक नई योजना की घोषणा की. ‘माई-बहिन मान योजना’ के तहत 5 लाख सेनेटरी पैड वितरित किए जाएंगे. कांग्रेस का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण और गरीब महिलाओं में पीरियड हाइजीन के प्रति जागरूकता फैलाना है.
यह भी पढ़ें...
वायरल हुआ विवादित वीडियो
इस योजना की घोषणा के अगले दिन, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया कि कांग्रेस द्वारा वितरित सेनेटरी पैड के पैकेट के साथ ही पैड पर भी राहुल गांधी की तस्वीर लगी हैं. खासतौर पर एक्स पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके बाद से इसे लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा जाने लगा था.
भाजपा ने बताया महिलाओं का अपमान
वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि महिलाओं की गरिमा के साथ खिलवाड़ किया गया है. पार्टी ने इसे महिला मतदाताओं का अपमान बताया और राहुल गांधी की नीयत पर सवाल खड़े किए थे.
कांग्रेस वीडियो को बताया फर्जी
विवाद बढ़ने पर कांग्रेस ने अपने अधिकृत एक्स हैंडल से एक वीडियो जारी किया. इसमें पार्टी की नेता अलका लांबा ने साफ किया कि असली पैकेट्स में राहुल गांधी की तस्वीरें नहीं हैं.
'ये सोची-समझी साजिश'- सुप्रिया श्रीनेत
इस बीच कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने वीडियो जारी कर कहा कि यह एक सोची-समझी साजिश है और ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि “भाजपाई इतने गिर चुके हैं कि महिलाओं की पीरियड्स सुरक्षा पर भी फेक न्यूज फैलाने से बाज नहीं आ रहे. बहनों-बेटियों की मदद करने की जगह, वे घटिया राजनीति पर उतर आए हैं.”
यहां देखें उनका वीडियो
ये भी पढ़ें: टैरिफ डेडलाइन से पहले गरमाई सियासत, राहुल बोले- 'पीयूष गोयल चाहे जितना सीना ठोक लें,पीएम मोदी झुक जाएंगे'