बजरंग दल से भिड़ गईं गोवा की लेडी सिंघम IPS सुनीता सावंत... कुछ मिनटों में हो गया ट्रांसफर!
सोमवार तक साउथ गोवा की एसपी थीं आईपीएस अफसर सुनीता सावंत. सोमवार की शाम तक अपने पद पर नहीं रहीं. बजरंग दल से जुड़े पदाधिकारियों और सदस्यों की इंटेल रिपोर्ट मांगी. यही मैसेज एसपी सुनीता सावंत के लिए घातक बन गया.
ADVERTISEMENT

IPS Sunita Sawant: गोवा ऐसा एक राज्य है जहां हिंदुत्व वाला संगठन बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं हुआ करते थे. बीजेपी ने धीरे-धीरे अपनी जड़ें जमानी शुरू की. एक जमाने में गोवा में कांग्रेस की रीजनल पार्टियों के साथ राजनीतिक लड़ाई हुआ करती थी. 2022 में तो गजब ही हो गया. 40 सीटों की विधानसभा में 20 सीटें जीतकर बीजेपी ने सरकार बना ली. बीजेपी की सरकार बनने के बाद बजरंग दल जैसे संगठन भी पांव पसारने लगे. इसी बजरंग दल के चलते गोवा में हो गया बड़ा कांड.
सोमवार तक साउथ गोवा की एसपी थीं आईपीएस अफसर सुनीता सावंत. सोमवार की शाम तक अपने पद पर नहीं रहीं. एसपी रहते हुए रुटीन इन्ट्रक्शन के साथ उन्होंने गोवा पुलिस के वायरलेस पर सभी थानों के लिए मैसेज फ्लैश कराया. बजरंग दल से जुड़े पदाधिकारियों और सदस्यों की इंटेल रिपोर्ट मांगी. यही मैसेज एसपी सुनाती सावंत के लिए घातक बन गया.
बजरंग दल के बारे में रिपोर्ट मांगते ही हंगामा मच गया. रिपोर्ट जब तक उन तक पहुंचती उससे पहले वायरलेस पर ही मैसेज फ्लैश हो गया कि सुनीता सावंत साउथ गोवा की एसपी नहीं रहीं. एंटी-नारकोटिक्स सेल के एसपी टीकम सिंह वर्मा उनकी जगह नए एसपी होंगे.
कौन हैं सुनीता सावंत?
सुनीता सावंत की प्रोफाइल पुलिस महकमे में कोई छोटी-मोटी नहीं है. आईपीएस अफसर हैं. कायदे से उनका ट्रांसफर ऑर्डर राज्य सरकार को लिखित में जारी करना था. वायरलेस पर ट्रांसफर हुआ. पुलिस मुख्यालय में रिपोर्ट करने और फौरन एसपी ऑफिस करने का भी ऑर्डर निकल गया. सुनीता सावंत ने वायरलेस पर मैसेज डाल दिया कि उन्होंने आदेश का पालन कर दिया है.
यह भी पढ़ें...
26 जनवरी को गोवा के राज्यपाल पीएस श्रीधर ने सुनीता सावंत को सम्मानित किया गया था. लोकसभा चुनाव, सिक्योरिटी फोर्सेस की प्लानिंग-डेवलपमेंट, बेहतर विजिलेंस के लिए Special Recognition Award मिला. पिछले साल 2024 में 15 अगस्त पर राष्ट्रपति से विशिष्ट सेवा मिला था. 6 महीने के भीतर पनिशमेंट ट्रांसफर-पोस्टिंग हो गई. सुनीता सावंत प्रमोटी आईपीएस हैं. गोवा की सख्त पुलिस अफसरों में गिनती होती है. क्राइम ब्रांच में लंबे समय तक पोस्टिंग रहीं. फरवरी 2024 में प्रमोशन पाकर साउथ गोवा की एसपी नियुक्त हुई थीं.
गोवा में निकली थी शौर्या यात्रा
बजरंग दल को लेकर पिछले कुछ समय से गोवा में हलचल मची थी. गोवा जैसे राज्य में बजरंग दल की शौर्य यात्रा निकाली . तेलंगाना के बीजेपी नेता टी राजा सिंह शौर्य यात्रा के लिए गोवा आए थे. कलंगुट में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति को हटाने का विरोध किया. राहुल गांधी के खिलाफ भी प्रदर्शन किया था बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने.
सुनीता सावंत के साथ हुए सीएम प्रमोद सावंत की सरकार के बर्ताव से हैरानी और विवाद दोनों हो रहे हैं. सवाल सीएम प्रमोद सावंत पर मिल रहे हैं कि उन्होंने कैसे प्रेशर में एक ईमानदार पुलिस अफसर को सजा दे दी. पीटीआई रिपोर्ट के मुताबिक डीजीपी आलोक कुमार ने इतना ही कहा है कि एसपी रैंक की ट्रांसफर-पोस्टिंग सरकार करती है. गोवा बजरंग दल के संयोजक विराज देसाई ने कहा कि हमें पता नहीं कि एसपी का ट्रांसफर क्यों किया गया. ये भी पता नहीं कि हमारी कोई रिपोर्ट बन रही थी. गोवा कांग्रेस ने सवाल उठाया कि सरकार बजरंग दल वालों की जांच कराने से डर रही है.