छत्तीसगढ़ के इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी, IMD ने दी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी

न्यूज तक

Chhattisgarh Weather Alert: छत्तीसगढ़ में मौसम ने बदला रुख, 5 जून से पहले मानसून पहुंचने की संभावना. रायपुर, बिलासपुर सहित कई जिलों में बारिश और 11 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी.

ADVERTISEMENT

बिहार मौसम अलर्ट, आंधी और बारिश के साथ चलेंगी तेज हवाएं
AI इमेज
social share
google news

Chhattisgarh Weather Alert: छत्तीसगढ़ में मौसम ने फिर एक बार अपना मिजाज बदला है. शनिवार को देश में मानसून ने दस्तक दे दी है और मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 5 जून से पहले मानसून पहुंचने की संभावना है. रायपुर, बिलासपुर समेत कई जिलों में बारिश के आसार हैं, लेकिन 11 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है. प्रदेश के सभी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. 

मानसून 5 जून से पहले पहुंचेगा छत्तीसगढ़

मौसम विभाग ने बताया कि छत्तीसगढ़ में मानसून 5 जून से पहले आ सकता है. शनिवार को मौसम में बदलाव देखा गया, जिसके बाद रायपुर, बिलासपुर और कई जिलों में तापमान सामान्य से कम रहा. बिलासपुर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री दर्ज किया गया. बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

आज इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बताया कि कोरिया, बिलासपुर और कोरबा में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, मोहला-मानुपर, राजनांदगांव, खैरागढ़, कबीरधाम, बेमेतरा, दुर्ग, बालोद, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, शक्ति, रायगढ़, सारंगढ़, मुंगेली, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, गौरेला, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा और जशपुर में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. वहीं, कांकेर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, बस्तर, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर में भी हल्की बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को बड़ा झटका: 33 नक्सलियों का आत्मसमर्पण, 24 पर था 91 लाख का इनाम

11 जिलों में बिजली गिरने का खतरा

मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, सरगुजा समेत 11 जिलों में बिजली गिरने की आशंका जताई है. प्रदेश के सभी जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है, ताकि किसी भी हादसे से बचा जा सके.

रायपुर में सुबह से बादल और बारिश

रायपुर में शनिवार सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है. आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहाना बना दिया है. हालांकि, दोपहर बाद मौसम साफ हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक, रायपुर में आज भी बारिश हो सकती है. दिन का तापमान 33 डिग्री और रात का तापमान 26 डिग्री रहने की उम्मीद है.

इन जिलों में हो चुकी है बारिश

पिछले 24 घंटों में कई जगहों पर बारिश दर्ज की गई है. अंबिकापुर, मोहला और देवभोग में 30 मिमी बारिश हुई. खरगांव, बेलरगांव, मारी बंगला देवरी और गरियाबंद में 20 मिमी, जबकि भानुप्रतापपुर, कुकरेल, मैनपुर, लटोरी और कोटाडोल में 10 मिमी बारिश हुई. इस बारिश की वजह से तापमान में काफी गिरावट आई है.

तापमान में कमी, गर्मी से राहत

पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण तापमान में भारी कमी आई है. रायपुर में दिन का तापमान सामान्य से 10 डिग्री कम है. बिलासपुर में 8 डिग्री, दुर्ग में 11.2 डिग्री, अंबिकापुर में 7.3 डिग्री और जगदलपुर में 5 डिग्री की कमी दर्ज की गई. इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है.

यह खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, अबूझमाड़ में माओवादी महासचिव बसवराजू ढेर, 1.5 करोड़ का था इनाम

    follow on google news
    follow on whatsapp