रणथंभौर मंदिर से चाचा की शादी का न्योता देकर निकला था 7 साल का कार्तिक, जंगल में दादी के सामने टाइगर ने किया शिकार

NewsTak

Ranthambore Tiger Attack: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. शादी का न्योता देने निकले परिवार के मासूम बेटे कार्तिक सुमन को एक बाघिन ने अपना शिकार बना लिया.

ADVERTISEMENT

Ranthambore Tiger Attack
Ranthambore Tiger Attack
social share
google news

Ranthambore Tiger Attack: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. शादी का न्योता देने निकले परिवार के मासूम बेटे कार्तिक सुमन को एक बाघिन ने अपना शिकार बना लिया. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छा गया.

मंदिर से लौटते वक्त हुआ हमला

बूंदी जिले के गुहाटा गांव के रहने वाले रामप्रसाद सुमन के बेटे दीपक की 7 मई को शादी होनी थी. दीपक, अपनी मां और भतीजे कार्तिक (उम्र 7 साल) को लेकर रणथंभौर मंदिर में शादी का निमंत्रण देने पहुंचे थे. वापसी के दौरान अचानक बाघिन झाड़ियों से निकलकर आई और कार्तिक को झपट्टा मारकर मुंह में दबाकर जंगल की ओर ले गई.

कार्तिक की मौके पर ही मौत

बाघिन के हमले में कार्तिक की गर्दन पर गहरे घाव आए और ज्यादा खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. डॉक्टरों ने भी यही पुष्टि की. मौत से पहले बच्चे ने रणथंभौर किले और जंगल के रास्ते में कई तस्वीरे भी खिंचवाई थी.बच्चा मंदिर में दर्शन के बाद फोटो खिंचवाते हुए खुश था, किसी को अंदेशा नहीं था कि ये उसकी आखिरी तस्वीरें होंगी.

यह भी पढ़ें...

दादी भी हुई घायल

हमले के वक्त कार्तिक की दादी साथ थीं. बाघिन से बचाने की कोशिश में उनका हाथ भी जख्मी हो गया. हादसे के बाद वह बेसुध हो गईं. उनके साथ एक पोती भी थी, जैसे ही यह घटना सामने आई, कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा तुरंत अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. उन्होंने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने यह भी कहा कि वन विभाग इस मामले की पूरी जांच करेगा.

मंदिर तक जाने पर लगी रोक

वन विभाग ने घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए त्रिनेत्र गणेश मंदिर तक जाने वाले मुख्य मार्ग को तुरंत बंद कर दिया. इसके साथ ही पैदल जाने वाले रास्ते पर भी बाघ की मौजूदगी को देखते हुए मंदिर को अगले 5 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. इस अवधि में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी.

मृतक परिवार को आर्थिक सहायता

रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर ट्रस्ट की ओर से मृतक कार्तिक के परिवार को 1.5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है. ट्रस्ट के प्रधान सेवक खुद जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंचे और पीड़ित परिवार को यह सहायता दी.
 

पहले भी हो चुके हैं हमले

त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर यह कोई पहला हादसा नहीं है. इसी महीने एक और व्यक्ति पर शावक ने पंजा मारा था. मंदिर मार्ग जंगल से होकर गुजरता है और यहां सुरक्षा की भारी कमी देखी जाती है.

हर बुधवार को लगती है भारी भीड़

यह मौजूद गणेश जी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खास महत्व रखता है. लोग शादी, शुभ कामों से पहले यहां आशीर्वाद लेने आते हैं. लेकिन तीन किलोमीटर का जंगल रास्ता अब लोगों के लिए खतरे का कारण बनता जा रहा है.

 

    follow on google news
    follow on whatsapp