जेल में बंद कैदी ने CM भजनलाल को दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आनन-फानन में लिया ये एक्शन

NewsTak

Bhajanlal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक बार फिर जेल से जान से मारने की धमकी मिली है. यह घटना शुक्रवार देर रात सामने आई, जब जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में एक फोन कॉल आया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कॉल की लोकेशन ट्रेस की, जो दौसा जिले की श्यालावास जेल में पाई गई.

ADVERTISEMENT

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा- फाइल फोटो
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा- फाइल फोटो
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

सीएम भजनलाल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी

point

जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में एक फोन आया कॉल

point

दौसा जिले की श्यालावास जेल से आरोपी गिरफ्तार

Bhajanlal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक बार फिर जेल से जान से मारने की धमकी मिली है. यह घटना शुक्रवार देर रात सामने आई, जब जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में एक फोन कॉल आया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कॉल की लोकेशन ट्रेस की, जो दौसा जिले की श्यालावास जेल में पाई गई. सूचना मिलते ही दौसा पुलिस ने चार थानों की टीमें और वरिष्ठ अधिकारियों को लेकर जेल में छापेमारी की. करीब 100 से अधिक सुरक्षाकर्मियों ने रातभर तलाशी अभियान चलाया और धमकी देने वाले आरोपी को पकड़ लिया.

जेल में बंद कैदी ने किया था फोन

नांगल डिप्टी एसपी चारूल गुप्ता ने जानकारी दी कि धमकी देने वाला आरोपी रिंकू रडवा है, जो पॉक्सो एक्ट के तहत सजा काट रहा है. शुक्रवार को उसने जेल से फोन कर मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और वह मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है, जिससे कॉल किया गया था. अब यह जांच की जा रही है कि यह मोबाइल आरोपी के पास कैसे पहुंचा और उसने यह कदम क्यों उठाया.

पहले भी मिल चुकी है जेल से धमकी

यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री को जेल से धमकी दी गई हो. पिछले साल जुलाई में भी इसी जेल से ऐसा ही एक कॉल आया था, जिसमें सीएम को जान से मारने की धमकी दी गई थी. उस घटना में भी आरोपी एक पॉक्सो केस का दोषी था. उस समय पुलिस ने जेल में व्यापक तलाशी अभियान चलाया था और 10 मोबाइल फोन, पेन ड्राइव, चार्जर सहित कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की थीं. पुलिस ने तब सुरक्षा बढ़ाने और ऐसी घटनाओं को रोकने का भरोसा दिलाया था, लेकिन अब फिर से जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो गए हैं.

यह भी पढ़ें...

अब मुख्यमंत्री को दोबारा धमकी मिलने के बाद पुलिस और जेल प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर जेल के अंदर मोबाइल फोन कैसे पहुंच रहे हैं और अपराधी इनका इस्तेमाल किस तरह कर रहे हैं. पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
 

    follow on google news
    follow on whatsapp