Rajasthan weather update: जयपुर, कोटा में भारी बारिश का अलर्ट, उदयपुर, भरतपुर में आंधी मचाएगी तबाही!
Rajasthan Weather IMD Alert: राजस्थान में फिर मौसम बदलने वाला है. 29-30 मई को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट है. तापमान 46 डिग्री तक पहुंच सकता है. जानिए अगले 2-3 दिन कैसा रहेगा मौसम.
ADVERTISEMENT

Rajasthan Weather:राजस्थान में फिर मौसम करवट ले रहा है. गर्मी और लू के बीच आंधी और बारिश का दौर फिर शुरू होने वाला है. राजस्थान के ऊपर एक पूर्वी हवाओं में ट्रफ बना हुआ है. इसके प्रभाव से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद कहीं-कहीं तेज मेघगर्जन के साथ तेज आंधी चल सकती है.
आंधी की गति 60 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है. इस गति में घरों के टीन-छप्पर और पेड़ और बिजली के कमजोर पोल के साथ कमजारे कंस्ट्रक्शन को नुकसान पहुंच सकता है.
अगले 2-3 दिनों तक इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 2-3 दिन उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है.
यह भी पढ़ें...
29-30 मई को तेज आंधी के साथ बारिश की चेतावनी
IMD के मुताबिक बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन साथ बारिश का दौर दौर शुरू हो सकता है. ये सब 29 -30 मई के आसपास देखा जा सकता है. इस दौरान 50-60 किमी प्रति घंटे की स्पीड से आंधी भी चल सकती है.
दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में 46 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान
दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान आगामी 2-3 दिन 45-46 डिग्री सेंटीग्रेट तक रहने की संभावना है. शेष अधिकांश भागों में 42-44 डिग्री दर्ज होने की संभावना है. नमी की मात्रा अधिक होने के कारण उमसभरी गर्मी भी रह सकती है.
यह भी पढ़ें:
देश में सबसे ज्यादा गर्म फलोदी, 27 से 29 मई को राजस्थान के इन जिलों के लिए IMD का अलर्ट