Rajasthan Board Topper Marksheet: जयपुर के विश्वास रावत ने RBSE 10वीं की परीक्षा में किया Top, देखें उनके हैरान कर देने वाले नंबर!

न्यूज तक

Rajasthan Board Topper Marksheet: RBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में जयपुर के विश्वास रावत ने टॉप कर परिवार और जिले का नाम रोशन किया है. जानिए उनके विषयवार अंक और सफलता की कहानी.

ADVERTISEMENT

Rajasthan Board Topper Marksheet,
विश्वास रावत, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) के दसवीं की परीक्षा के टॉपर
social share
google news

Rajasthan Board Topper Marksheet: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया है. प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने 10वीं बोर्ड के नतीजों के ऐलान किया. इस साल राज्य में 10वीं का रिजल्ट 93.6 प्रतिशत रहा. इन्हीं में से एक जयपुर के रहने विश्वास रावत ने भी 10वीं में अच्छे नंबर लेकर जिले का नाम रोशन किया है. 

इस स्कूल से की पढ़ाई

आपको बता दें कि विश्वास रावत जयपुर के झोटवाड़ा के देवरशी पब्लिक स्कूल छात्र हैं. उनके पिता का नाम हयात सिंह और माता का नाम लीला रावत है.  विश्वास ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की 10वीं बोर्ड परीक्षा में 95.67% नंबर प्राप्त कर प्रथम श्रेणी में स्थान हासिल किया है. उन्हें सभी सब्जेक्ट्स को मिलकर कुल 574 अंक मिले हैं.

किस विषय में कितने नंबर मिले?

हिंदी: 91 अंक
इंग्लिश : 98 अंक
साइंस : 96 अंक
सोशल साइंस : 93 अंक
मैथ्स : 100 अंक
संस्कृत: 96 अंक

यह भी पढ़ें...

करते थे नियमित पढ़ाई

विश्वास ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और शिक्षकों को दिया.  वे बताते हैं ये उनकी नियमित पढ़ाई  का ही नतीजा है, जो वो 10वीं में ऐसे अंक ला पाए.  विश्वास की इस सफलता पर उनके परिवार में ख़ुशी का माहौल है.  रिजल्ट आने के बाद से रिश्तेदार सहित आसपास के लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं.

यहां देखें उनकी मार्कशीट

ये भी पढ़ें: 

    follow on google news
    follow on whatsapp