राजस्थान में AAP और कांग्रेस साथ मिलकर लड़ेगी चुनाव? पार्टी प्रभारी ने कही ये बात

गौरव द्विवेदी

Alliance of AAP and Congress in Rajasthan? राजस्थान (rajasthan news) के आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस गठबंधन की खबरें सामने आने लगी है. जिसे लेकर कहा जा रहा है कि विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A’ के बाद आम आदमी पार्टी राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पीछे हटेगी और कांग्रेस (congress) की मदद […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Alliance of AAP and Congress in Rajasthan? राजस्थान (rajasthan news) के आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस गठबंधन की खबरें सामने आने लगी है. जिसे लेकर कहा जा रहा है कि विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A’ के बाद आम आदमी पार्टी राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पीछे हटेगी और कांग्रेस (congress) की मदद करेगी.

राजस्थान तक से खास बातचीत में पार्टी के प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने इस सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रदेश में सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और इसके लिए तैयारी भी कर ली गई है. मिश्रा का कहना है कि पार्टी के चुनाव नहीं लड़ने की बात कोरी अफवाह है, जिसका कोई आधार नहीं है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, अफवाह यह चलाई गई कि विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A’ के बाद विधासनभा चुनाव को लेकर भी फॉर्मूला तय हो गया है. जिसमें आम आदमी पार्टी राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पीछे हटेगी और कांग्रेस की मदद करेगी. यहां तक कि इसे राजस्थान के साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में दोनों पार्टियों में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय होने की बात कही गई. जिसके तहत राजस्थान में 40 से 60 सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर अलग-अलग तरह के कयास भी लगाए जा रहे हैं. जिसे पार्टी प्रभारी ने पूरी तरह से खारिज किया है.

कभी भी जारी हो सकती है पहली लिस्ट

विनय मिश्रा ने बताया कि पार्टी सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी की ओर से सोशल मीडिया पर अफवाह चलाई जा रही है. ऐसी बात करके बीजेपी आम आदमी पार्टी को मैदान से बाहर करने की नाजायज कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें...

साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव के उम्मीदवारों के लिए हमारी पहली लिस्ट भी तैयार है, जो कभी आ सकती है. पार्टी ने प्रदेश की 25 सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिए हैं. प्रदेश कमेटी से लिस्ट तैयार कर उसे पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) को भेज दिया है. पीएसी की मंजूरी के बाद लिस्ट को जारी कर दिया जाएगा.

लिस्ट में सभी संभाग की सीटों के जरिए संतुलन की कोशिश

जिसमें सभी संभाग की सीटों पर फोकस करते हुए संतुलन स्थापित किया गया है. इस लिस्ट में हर क्षेत्र की सीट से प्रत्याशी का नाम सामने आएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है और हमने इस बात का पूरा ख्याल रखा है.

पार्टी की ओर से पहली लिस्ट में कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी गई है. जो पार्टी से जुड़े रहे हैं या जो आंदोलन से जुड़े पुराने साथी है, उन्हें पार्टी टिकट देगी. ताकि कार्यकर्ताओं के बीच मैसेज जाए कि यह पार्टी कार्यकर्ताओं को हमेशा मौका देती है.

Rajasthan Assembly Elections 2023: क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले प्रत्याशियों को लेकर चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    follow on google news
    follow on whatsapp