गर्लफ्रेंड के लिए BJP नेता ने कर दी पत्नी की हत्या, पुलिस को घुमाने के लिए बनाया सॉलिड प्लान, लेकिन एक गलती से हुआ फेल!

NewsTak

अजमेर में पत्नी की हत्या के आरोप में एक बीजेपी नेता को गिरफ्तार किया गया है. यह मामला 10 अगस्त का है. पहले इस घटना को लूट की वारदात दिखाने की कोशिश की गई थी लेकिन पुलिस ने इस प्लान को ध्वस्त कर दिया.

ADVERTISEMENT

ajmer
ajmer
social share
google news

अजमेर में पत्नी की हत्या के आरोप में एक बीजेपी नेता को गिरफ्तार किया गया है. यह मामला 10 अगस्त का है. पहले इस घटना को लूट की वारदात दिखाने की कोशिश की गई थी लेकिन पुलिस ने इस प्लान को ध्वस्त कर दिया. पुलिस ने अब इस राज से पर्दा उठा दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी की प्रेमिका को भी गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें...

प्रेमिका के कहने पर पत्नी का बेरहमी से कत्ल

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी (रोहित सैनी) बीजेपी नेता का है, जिसने अपनी पत्नी संजू की हत्या अपनी प्रेमिका रितु सैनी के उकसाने पर कर डाली.

शुरुआत में रोहित ने पुलिस को गुमराह घुमाने की कोशिश की, रोहित ने दावा किया कि कुछ अज्ञात लुटेरे घर में घुस आए, जिन्होंने उनकी पत्नी संजू की हत्या कर दी और गहने लेकर भाग गए. हालांकि, पुलिस की पूछताछ में रोहित के बयान लगातार बदलते रहे, जिसके बाद पुलिस को शक हुआ. 

लूट की झूठी कहानी का भंडाफोड़

ASP दीपक कुमार ने बताया कि जब रोहित से कड़ी पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस को दी जानकारी में उसने बताया कि उसके और उसकी प्रेमिका रितु के बीच लंबे समय से संबंध थे. उसकी पत्नी संजू उनके रिश्ते में बाधा बन रही थी.

रितु ने ही रोहित पर संजू को रास्ते से हटाने का दबाव बनाया. इस दबाव में आकर रोहित ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या को अंजाम देने के बाद, रोहित ने इसे लूटपाट का रूप देने की योजना बनाई ताकि पुलिस गुमराह हो जाए. लेकिन पुलिस की कड़ी पूछताछ के बाद रोहित ने सच कबूल लिया. 

पुलिस ने अब प्रेमिका रितु को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस अपराध में और भी कोई शामिल था या नहीं.

 

    follow on google news