बाड़मेर: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करने वाला पकड़ा गया, पासपोर्ट एजेंट का करता था काम

बृजेश उपाध्याय

Barmer News: पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले से लगे इंडो -पाक बॉर्डर का रहने वाला 52 वर्षीय रतन खान को सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है. रतन खान पर आरोप है कि पासपोर्ट एजेंट की आड़ में वो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करता था. वो सीमावर्ती क्षेत्रों की गोपनीय सूचनाएं सीमा […]

ADVERTISEMENT

बाड़मेर: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करने वाला पकड़ा गया, पासपोर्ट एजेंट का करता था काम
बाड़मेर: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करने वाला पकड़ा गया, पासपोर्ट एजेंट का करता था काम
social share
google news

Barmer News: पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले से लगे इंडो -पाक बॉर्डर का रहने वाला 52 वर्षीय रतन खान को सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है. रतन खान पर आरोप है कि पासपोर्ट एजेंट की आड़ में वो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करता था. वो सीमावर्ती क्षेत्रों की गोपनीय सूचनाएं सीमा के उस पार पाक एजेंसियों से साझा कर रहा था.

सुरक्षा एजेंसियों के ऐसे ही इनपुट पर राजस्थान SOG ने पासपोर्ट एजेंट रतन खान समेत 4 लोगों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ा है. एसओजी की टीम चारों को पकड़कर जयपुर ले गई है, जहां एटीएस समेत सुरक्षा एजेंसियां चारों से गहनता से पूछताछ करेगी.

दरसअल, सुरक्षा एजेंसियों को इनपुट मिला था कि बाड़मेर में कुछ लोग पाकिस्तान के लिए जासूसी का काम कर रहे हैं. इस इनपुट के आधार पर सुरक्षा एजेंसियों ने इन जासूसों पर कड़ी निगरानी रखना शुरू की. इसके बाद राजस्थान इंटेलिजेंस की सूचना पर राजस्थान एसओजी की टीम ने पिछले 2 दिनों में बाड़मेर जिले के अलग-अलग इलाकों में कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को पकड़ा है.

यह भी पढ़ें...

एक जासूस का पाक एंबेसी से भी कनेक्शन
बाड़मेर जिले के शिव इलाके के लंगों की ढाणी धारवी के निवासी 52 वर्षीय संदिग्ध रतन खान पुत्र जीवरे खान करीब 20 बार से ज्यादा बार पाकिस्तान भी जा चुका है. आरोपी रतन खान की दिल्ली स्थित पाक एंबेसी के अधिकारियों में भी गहरी पैठ है. आरोपी रतन खान गांव में सांप पालने, कंबल बेचने के साथ लोगों के पासपोर्ट बनवाने और पाक एंबेसी में लोगों का वीजा क्लियर करवाने का काम भी करता है. साथ ही पाक एजेंसियों के लिए काम करने के लिए लोगों को तैयार भी करता है.

लालच देकर सीमावर्ती क्षेत्रों में हो रहा ये सब
इंडो-पाक बॉर्डर से लगती बाड़मेर जिले की सीमा से हेरोइन की तस्करी के साथ हनीट्रैप और जासूसी का खेल काफी लंबे अरसे से चला आ रहा है. पाक में बैठे तस्कर, खुफिया एजेंसियां, आईएसआई समेत संगठन सीमावर्ती लोगों को लालच में लेकर नए -नए हथकंडे अपनाते आए हैं. इसी बीच पाक के लिए जासूसी करने के आरोप में एसओजी ने सीमावर्ती शिव कस्बे के धारवी, चौहटन से एक और 2 लोगों को अन्य सीमावर्ती इलाकों से पकड़ा है. हालांकि, एसओजी एडीजी अशोक राठौड़ ने किसी तरह की कार्रवाई से साफ इनकार कर दिया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp