क्रिकेटर यश दयाल पर जयपुर में FIR, नाबालिग ने लगाया रेप का आरोप, बोली- 2 साल तक शोषण हुआ

न्यूज तक

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. जयपुर के सांगानेर थाने में उनके खिलाफ एक युवती ने रेप का मामला दर्ज कराया है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. जयपुर के सांगानेर थाने में उनके खिलाफ एक युवती ने रेप का मामला दर्ज कराया है. युवती का दावा है कि यश ने क्रिकेट में करियर बनाने का लालच देकर उसका शारीरिक शोषण किया. पुलिस ने इस मामले में यश दयाल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत भी FIR दर्ज की है, क्योंकि घटना के समय पीड़िता नाबालिग थी.

क्या है मामला?  

रिपोर्ट में युवती ने बताया कि यश दयाल से उनकी दो साल पहले मुलाकात हुई थी. इस दौरान यश IPL मैच के लिए जयपुर आए हुए थे. इसके बाद से दोनों के बीच संपर्क बना रहा.

युवती का आरोप है कि यश IPL 2025 के लिए जब जयपुर आए तो क्रिकेट में करियर की गाइडेंस के बहाने उसे सीतापुरा के एक होटल में बुलाया और वहां उसका रेप किया. युवती ने कहा कि दो साल तक यश ने उसे इमोशनल ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण जारी रखा. 

यह भी पढ़ें...

पहले भी लग चुके हैं गंभीर आरोप  

यह पहली बार नहीं है जब यश दयाल पर इस तरह के आरोप लगे हैं. इससे पहले जुलाई 2025 में गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में एक अन्य युवती ने उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई थी. उस मामले में युवती ने यश पर शादी का झांसा देकर आर्थिक, मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था. 

जिसपर इलाहाबाद ने इस मामले में सुनवाई करते हुए क्रिकेटर यश दयाल की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी. कोर्ट ने कहा था कि कोई व्यक्ति एक-दो दिन तक किसी को मुर्ख बना सकता है, 5 साल तक नहीं. 

कौन हैं यश दयाल?  

27 साल के यश दयाल उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. IPL में RCB की ओर से शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. IPL 2025 में उन्होंने 5 मैचों में 13 विकेट लिए और RCB की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई. यश 2022 में हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं. हालांकि, उन्हें अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू का मौका नहीं मिला. 

यश ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 27 मैचों में 84 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/48 रहा है. लिस्ट-A क्रिकेट में 23 मैचों में 36 विकेट और T20 में 71 मैचों में 66 विकेट उनके नाम हैं. IPL में यश ने 43 मैचों में 41 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका इकोनॉमी रेट 9.57 और स्ट्राइक रेट 21.2 रहा है. वह 2022-23 में गुजरात टाइटंस और 2024-25 में RCB के लिए खेले.

पुलिस जांच में जुटी  

जयपुर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.  यश दयाल की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
 

    follow on google news
    follow on whatsapp