झालावाड़ हादसे पर विधायक रवींद्र भाटी ने सरकार से की बड़ी मांग, कहा-स्कूलों का सर्वे कराकर, जर्जर भवनों को तुरंत तोड़ो!

न्यूज तक

Ravindra Singh Bhati MLA: झालावाड़ में स्कूल हादसे के बाद विधायक रवींद्र सिंह भाटी ने सरकार से स्कूलों का सर्वे कराकर जर्जर भवनों को ध्वस्त करने की मांग की है.

ADVERTISEMENT

Ravindra Singh Bhati MLA
झालावाड़ हादसे पर बोले विधायक रवींद्र भाटी
social share
google news

Ravindra Singh Bhati MLA : राजस्थान के झालावाड़ के स्कूल में हुए दर्दनाक हादसे के बाद विधायक रवींद्र भाटी ने सरकार और प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि हर हादसे के बाद ही सरकार और प्रशासन जागते हैं. उन्होंने सरकार को एक संयुक्त टीम गठित करने का सुझाव दिया. भाटी ने सरकार से अपील की कि स्कूलों का सर्वे करवाकर जर्जर बिल्डिंग्स को तुरंत ध्वस्त किया जाए.

वींद्र भाटी ने झालावाड़ में हुए हादसे को दुखद बताते हुए कहा कि मीडिया, जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की नैतिक जिम्मेदारी है कि ऐसी घटनाओं को रोका जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि हादसों के बाद जागने से बेहतर है कि समय रहते कार्रवाई की जाए.

सरकार से की संयुक्त टीम बनाने की मांग

भाटी ने प्रस्ताव दिया कि PWD और शिक्षा विभाग मिलकर एक जॉइंट वेंचर बनाएं और हर स्कूल का सर्वे करें. उन्होंने कहा कि जर्जर स्थिति वाले भवनों को जल्द से जल्द ध्वस्त कर नए भवनों का निर्माण शुरू किया जाए. खासकर शिव विधानसभा और बाड़मेर जिले में जर्जर भवनों की संख्या अधिक होने की बात उन्होंने उजागर की. भाटी ने बताया कि उन्होंने पहले भी इस मुद्दे पर सरकार को सूचित किया है और एक लिस्ट भेजी है.

यह भी पढ़ें...

कारगिल दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि

इसके साथ ही भाटी ने कारगिल दिवस  पर  देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को नमन किया.  भाटी ने बाड़मेर में आयोजित कारगिल दिवस कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन युवा पीढ़ी को देशभक्ति की प्रेरणा देंगे.

यहां देखें रवींद्र भाटी का पूरा वीडियो

ये भी पढ़ें: 'बहुत टॉर्चर किया...अब हिम्मत नहीं', उदयपुर में BDS की छात्रा ने दी जान, नोट में लिखी कॉलेज स्टॉफ की सच्चाई!

    follow on google news
    follow on whatsapp