Barmer Jaisalmer Voting: Hot सीट बाड़मेर-जैसलमेर पर मचा बवाल, क्या कुछ हुआ यहां जानें सब कुछ

राजस्थान तक

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर मतदान तमाम उठापटक के बावजूद सबसे ज्यादा रहा. यहां आखिरी दो घंटे में जबरदस्त वोटिंग हुई. हालांकि मतदान के समय अलग-अलग सीटों पर रविंद्र भाटी और उम्मेदाराम बेनीवाल खेमे से कई आरोप लगते रहे और सोशल मीडिया पर खूब वीडियो वायरल हुए.

ADVERTISEMENT

तस्वीर: राजस्थान तक.
तस्वीर: राजस्थान तक.
social share
google news

बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा (Barmer Jaisalmer Lok sabha voting update) सीट पर मतदान के दौरान पूरे दिन बवाल मचता रहा. इन सबके बावजूद दोपहर बाद 3 बजे तक इस सीट पर 59.71 फीसदी वोटिंग हुई. सुबह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ और तीनों कद्दावर प्रत्याशी, भाजपा के कैलाश चौधरी, कांग्रेस के उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र भाटी (Ravindra singh bhati) ने अपना मत दिया. 

सबसे पहले रविंद्र भाटी ने लगाया आरोप

सबसे पहले रविंद्र सिंह भाटी ने ट्विट कर आरोप लगाया-'बायतु विधानसभा के अंदर मेरे एजेंटों को बूथो से बाहर निकाला जा रहा है और वोटिंग मशीन पर मेरे नाम पर पट्टी लगाई जा रही है। यह कैसा लोकतंत्र है? आखिर प्रशासन किसके दबाव में काम कर रहा है। 
'

इसके बाद उम्मेदाराम बेनीवाल ने लगाए आरोप

इधर कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल (Ummedaram Beniwal) एक वीडियो ट्विट कर कहा कि मतदान केंद्र के बाहर निर्दलीय प्रत्याशी का बैनर लगा हुआ है. ये बैनर रविंद्र भाटी का था. इसके बाद उन्होंने एक और ट्विट किया और कहा- 'जो शिव विधानसभा शान्ति भाईचारे के लिए जाना जाता है। परन्तु यहां से हर मिनट हमारे सामने आ रही मारपीट और गुंडागर्दी की ख़बरें दुखद है। बाहरी गुंडे हमारे थार के भाईचारे और अपणायत को ख़त्म करने पर लगे हुए हैं।'

यह भी पढ़ें...

इसके साथ ही बेनीवाले ने एक और ट्विट किया- 'निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा बुलाये गए बाहरी गुंडे विभिन्न मतदान केन्द्रों पर हमारे एजेंटों के साथ मारपीट का प्रयास कर रहे हैं। लोकतंत्र की ह्त्या की ये वीडियोज और फोटोज हर थोड़े समय में हमारे सामने आ रहे हैं। मेरी प्रशासन से विनती है, कृपया जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करें।' 

गौरतलब है कि उम्मेदाराम बेनीवाल निर्दलीय प्रत्याशी बोलकर रविंद्र सिंह भाटी पर आरोप लगा रहे हैं. उम्मेदाराम बेनीवाल ने एक और ट्विट किया- 'निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने शिव विधानसभा क्षेत्र के बुथ संख्या 36 धोलिया में कांग्रेस पार्टी के बुथ ऐजेंट पप्पुराम जी मेघवाल के साथ मारपीट करके बुथ से बाहर निकलने जैसी कायराना हरकत की है मैं उसकी कठोर शब्दों में निन्दा करता हूं। जिस प्रकार शिव विधानसभा में लोगों को डरा धमकाया जा रहा है उसको लेकर प्रशासन को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। शिव विधानसभा क्षेत्र बुथो पर व्यक्तिगत रूप से पहुंचने का प्रयास कर रहा हूं। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ता मजबूती से डटे हुए हैं।'

हरीश मीणा डीएम ऑफिस में धरने पर बैठे

कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल के बाद कांग्रेस और आरएलपी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की घटनाओं पर हरीश मीणा डीएम ऑफस में धरने पर बैठ गए. उन्होंने ट्विट कर कहा- विधानसभा क्षेत्र शिव के थुंबली में @INCIndia
 के हमारे पोलिंग एजेंट के साथ मारपीट कर वहाँ मौजूद दलित समाज की महिलाओं के साथ अभद्रता करना,IG पुलिस की मौजूदगी में पुलिस निरीक्षक पर हमला कर उन्हें लहूलुहान करना और ग्रामीणों द्वारा फर्जी मतदान को रोकने की माँग करने के बाद भी नियमानुसार मतदान नही रोकना आख़िर @RajGovOfficial किसके इशारे पर लोकतंत्र की धज्जियाँ उड़ा रही है।मेरी @ECISVEEP से माँग है कि इस प्रकरण की जाँच करके त्वरित उचित कार्यवाही की जाये।

प्रवासियों को रोकने की कोशिश?

इधर अहमदाबाद, सूरत, बड़ोदारा, मुंबई समेत दूसरे राज्यों के शहरों से वोट देने आ रहे प्रवासियों को गाड़ियों से उतार देने की खबरें सामने आईं. इस मामले में एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसे रविंद्र सिंह भाटी ने रिपोस्ट किया. इस वीडियो में प्रवासी अपनी समस्या बता रहा हैं. हालांकि इसपर बाड़मेर पुलिस का रिएक्शन भी गया. पुलिस का दावा है कि एक ही बोलेरे में 40-50 लोग सवार थे इसलिए उतारा गया. 

थुंबली गांव में बढ़ा तनाव

इधर रविंद्र भाटी ने एक पोस्ट रिपोस्ट किया जिसमें ये बताया गया कि थुंबली गांव में भाटी के समर्थकों को वोट देने से रोका जा रहा है. थुंबली के एक पोलिंग बूथ पर पुलिस प्रशासन द्वारा वोटिंग बंद करने के भी आरोप लगे.  

हनुमान बेनीवाल भी लगाए गंभीर आरोप

'इधर हनुमान बेनीवाल ने भी आरोप लगाते हुए ट्विट कर कहा- बाड़मेर -जैसलमेर संसदीय क्षेत्र में अन्य जिलों के असमाजिक तत्वों द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों पर व मतदान केंद्रों के बाहर किसान पुत्रों व दलितों के साथ मारपीट करने व उन्हे डराने -धमकाने जैसे कृत्य करके जिस तरह मतदान प्रभावित करने का प्रयास किया गया और किया जा रहा है वो निंदनीय है,बाड़मेर जिले में कानून व्यवस्था वेंटीलेंटर पर है ,मतदान में अल्प समय बचा हैं ऐसे में पुलिस -प्रशासन को तत्काल प्रभाव से मतदान प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने वाले लोगो के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करनी चाहिए ! मैने बाड़मेर जिले के ऐसे मामलों को लेकर @PoliceRajasthan  के DGP से दूरभाष पर भी वार्ता की है ! मुख्यमंत्री @BhajanlalBjp जी को ऐसे मामलो में सुध लेने की जरूरत है  !'

बुजुर्ग को वोट देने से रोका गया?

सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया जिसमें एक बुजुर्ग महिला को वोट देने से रोका गया. महिला रविंद्र भाटी को वोट देने की बात कह रही थी. जब उसे रोका गया तो ग्रामीणों ने बीएलओ का विरोध किया. मामले में रविंद्र भाटी ने वीडियो पोस्ट कर लिखा- 'जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 36, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राघवा में मेरे क्षेत्र के मतदाताओं के साथ हो रहा इस तरह का सौतेला व्यवहार निराशाजनक है। प्रशासन से मेरा अनुरोध है कृपया इस मामले में संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करें।'

यहां पढ़ें बाड़मेर में वोटिंग का पल-पल का हर अपडेट

    follow on google news
    follow on whatsapp