जयपुर में बिखरा खूबसूरती का जलवा, ‘मिस राजस्थान’ प्रतियोगिता में में दिखा राजस्थानी मॉर्डन ग्लैमर
Miss Rajasthan 2023: राजस्थान के सबसे बड़े प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट मिस राजस्थान के इंटरव्यू राउंड की शुरुआत हो चुकी है. जहां जयपुर के एक निजी होटल में हुए इंटरव्यू राउंड में प्रदेश के कोने-कोने से पहुंची कंटेस्टेंट की आंखों में कुछ बनने के सपने लिए एक अलग ही कॉन्फिडेंस देखने लायक था. रैंप पर हाई […]
ADVERTISEMENT

Miss Rajasthan 2023: राजस्थान के सबसे बड़े प्रतिष्ठित ब्यूटी पेजेंट मिस राजस्थान के इंटरव्यू राउंड की शुरुआत हो चुकी है. जहां जयपुर के एक निजी होटल में हुए इंटरव्यू राउंड में प्रदेश के कोने-कोने से पहुंची कंटेस्टेंट की आंखों में कुछ बनने के सपने लिए एक अलग ही कॉन्फिडेंस देखने लायक था. रैंप पर हाई म्यूजिक की धुन पर रंग बिरंगी रोशनी के बीच मॉडल्स ने अपने आत्मविश्वास के साथ-साथ हुनर का परिचय दिया. साथ ही जूरी को इंप्रेस कर अपने नंबर बढ़ाए. इसमें प्रदेश के ग्रामीण अंचल की गांव-ढाणी से पहुंची प्रतिभाओं के रैंप वॉक ने खूब तालियां बटोरी.
आयोजक योगेश मिश्रा ने बताया कि मिस राजस्थान के 25 वें संस्करण के तहत 2023 के सीजन की थीम वूमेन एंपावरमेंट बेस्ट रखी गई है, जिसमें गर्ल्स को लाइफ चेंजिंग मोमेंट्स दिए जाएंगे. आंखों में कुछ बनने के सपने लेकर जयपुर पहुंची मिस राजस्थान के अगले 3 दिन चलने वाले इंटरव्यू राउंड में सभी पार्टिसिपेंट में से टॉप 28 को सेलेक्ट किया जाएगा. इसके लिए कंटेस्टेंट से किसी भी प्रकार के कोई चार्जेस नहीं लिए जा रहे हैं. टॉप 28 गर्ल्स को फ्यूजन ग्रुप द्वारा 1 महीने की ग्रूमिंग ट्रेनिंग फ्री ऑफ कॉस्ट दी जाएगी. साथ ही भव्य रुप से प्रीइवेंट और इंडिया के टॉप ग्रूमर्स आकर उन्हें ट्रेंड करेंगे.
यह भी पढ़ें...
3 दिन चलेंगे इंटरव्यू
वहीं 3 दिन चलने वाले इंटरव्यू राऊंड के पहले दिन में जूरी पैनल में मिस राजस्थान की आयोजक निमिषा मिश्रा, मिस राजस्थान 2018 आंचल बोहरा, मिस राजस्थान 2022 तरुशी राय, रनअप प्रियन सैन, रिया जाखड़, संजना शर्मा, करण नागपाल ने अपनी भूमिका निभाई. जिन्होंने हर एक प्रतिभागी को बारीकी से जज कर उनके हुनर को तरासा. साथ ही हिचकिचाहट जैसी कई छोटी-मोटी खामियों को भी बताकर उन कमियों को दूर करने की बात कही. यहीं नहीं जिन प्रतिभागियों में कभी मंच पर चढ़ने की हिम्मत नहीं थी. उन्हें फुल कॉन्फिडेंट देख हर कोई वाहवाही करने लगा.