दौसा में जमकर लगे सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे, विधायक इन्द्राज ने कहा- नुकसान उनका ही होगा
Bharat Jodo Yatra in Dausa: भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल दौसा में चल रही है. राहुल गांधी के स्वागत करने के लिए दौसा में जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान हजारों की संख्या में युवाओं ने पायलट के नारे लगाएं. पूर्वी राजस्थान के इस क्षेत्र को पायलट का गढ़ माना जाता है. इसलिए आज दौसा में यात्रा […]
ADVERTISEMENT

Bharat Jodo Yatra in Dausa: भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल दौसा में चल रही है. राहुल गांधी के स्वागत करने के लिए दौसा में जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान हजारों की संख्या में युवाओं ने पायलट के नारे लगाएं. पूर्वी राजस्थान के इस क्षेत्र को पायलट का गढ़ माना जाता है. इसलिए आज दौसा में यात्रा के दौरान हजारों युवाओं ने पायलट जिंदाबाद के जमकर नारे लगाएं. इसी बीच पायलट गुट के विधायक इन्द्राज गुर्जर युवाओं को समझाते हुए नजर आए. उन्होंने पायलट के नारे लगाने के लिए युवाओं को मना किया. आज भारत जोड़ो यात्रा एक चरण में 22 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी. इसके बाद राहुल जयपुर भारत जोड़ो कंसर्ट में शामिल होंगे.
दौसा में विराटनगर के विधायक इन्द्राज गुर्जर भीड़ को समझाते नजर आए. उन्होंने कहा कि यहां कोई भी गड़बड़ हुई तो नुकसान उनका ही होगा. इससे एक दिन पहले पायलट भी युवाओं को समझाते हुए नजर आए थे. बता दें अभी यात्रा पायलट के प्रभाव वाले इलाके में चल रही है. युवाओं के जोश को भांपते हुए पायलट के बाद विधायक इन्द्राज गुर्जर अपने समर्थकों से अपील करते हुए नजर आए.
वीडियो में इन्द्राज गुर्जर कह रहे हैं, ‘दौसा में कोई गड़बड़ी हुई तो नुकसान उनका ही होगा. यह आप लोगों की जिम्मेदारी है’, इसके बाद इन्द्राज जोड़ो-जोड़ो भारत जोड़ो के नारे लगाकर चले जाते हैं. बता दें सुबह से ही यात्रा में युवाओं की भारी भीड़ यात्रा में शामिल हुई. इस दौरान पायलट जिंदाबाद के नारे गूंजने लगे. हजारों युवा सचिन जिंदाबाद के नारे बुलंद करने लगे.
यह भी पढ़ें...
इससे पहले गुरुवार को सचिन पायलट ने युवाओं से अनुशासन और शांति से यात्रा निकालने की अपील की. पिछले कई राज्यों का ज्रिक करते हुए कहा कि हम सबको यात्रा को अच्छे से समझकर, समझौते के साथ यात्रा निकालनी है. आग्रह करते हुए पायलट ने कहा कि राहुल जी की मेहनत हमें हर हाल में सफल बनानी है. पायलट यात्रा में बार-बार युवाओं से अनुशासन के साथ यात्रा निकालने की बात करते दिखे.
पायलट युवाओं से धक्कामुक्की, नारेबाजी जैसा माहौल नहीं बनने की बार-बार अपील करते रहे. पायलट ने कहा कि आज यहां कब्बड्डी-कुश्ती का मैच नहीं है. अनुशासन बनाकर यात्रा में साथ चलना है. पायलट ने कहा कि सिर्फ भारत जोड़ो का नारा देना है. बाकी इसके अलावा कोई भी नारा नहीं लगाना है. पायलट ने युवाओं को समझाते हुए फिर से कहा कि आप समझ गए ना. हमें अनुशासन में चलना है.