बेनीवाल का बड़ा ऐलान, राजपूत समाज के लिए बजरी फ्री कर दें माफिया तो मैं खत्म कर दूंगा आंदोलन
Barmer: राजस्थान के बाड़मेर में बजरी माफिया के खिलाफ हल्ला बोलते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि लोग वीडियो वायरल करके मेरे खिलाफ माहौल बना रहे हैं कि बजरी माफिया समाजसेवी है. बेनीवाल ने कहा कि मैं उन्हीं लोगों से कहना चाहता हूं कि बजरी माफिया राजपूत समाज के लोगों के लिए बजरी फ्री […]
ADVERTISEMENT

Barmer: राजस्थान के बाड़मेर में बजरी माफिया के खिलाफ हल्ला बोलते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि लोग वीडियो वायरल करके मेरे खिलाफ माहौल बना रहे हैं कि बजरी माफिया समाजसेवी है. बेनीवाल ने कहा कि मैं उन्हीं लोगों से कहना चाहता हूं कि बजरी माफिया राजपूत समाज के लोगों के लिए बजरी फ्री कर दें. अगर, ऐसा है तो मैं अपना आंदोलन कल ही खत्म कर दूंगा. कम से कम राजपूत समाज का तो फायदा होगा.
साथ ही हनुमान बेनीवाल ने कहा कि बजरी घोटाला राजस्थान का सबसे बड़ा घोटाला है. इस घोटाले में प्रदेश के कौनसे मंत्री, विधायक, उनका बेटा या कौन रिश्तेदार शामिल है. अगले 10 दिन में उन लोगों के बारे में बड़ा खुलासा करूंगा.
कांग्रेस-बीजेपी पर साधा निशाना
इसके अलावा बेनीवाल ने बाड़मेर के धोरीमन्ना में बजरी माफिया के खिलाफ हुई जनसभा में कांग्रेस-बीजेपी पर भी बड़ा निशाना साधा. बेनीवाल ने कहा कि दोनों पार्टियां मिलजुल कर प्रदेश की जनता को बेवकूफ बना रही है. अगले विधानसभा चुनाव में आरएलपी मजबूती से लडेगी और बीजेपी-कांग्रेस दोनों को कड़ी टक्कर देगी.
यह भी पढ़ें...
बाड़मेर जिला कलेक्ट्रेट के घेराव का ऐलान
भाषण के बाद हनुमान बेनीवाल ने बाड़मेर जिला कलेक्ट्रेट के घेराव का ऐलान किया. इसके बाद हजारों कार्यकर्ताओं और सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ हनुमान बेनीवाल ने बाड़मेर जिला कलेक्ट्रेट की ओर कूच किया. जहां बेनीवाल अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बाड़मेर प्रशासन का घेराव करेंगे.