राजस्थान में CM फेस को लेकर हो गई बड़ी भविष्यवाणी! जानें किसका राजयोग है सबसे मजबूत

विशाल शर्मा

New CM face of rajasthan: राजस्थान में सीएम फेस को लेकर माथापच्ची हो रही है. इस बीच एक बड़ी भविष्यवाणी सामने आई है.

ADVERTISEMENT

राजस्थान में CM फेस को लेकर हो गई बड़ी भविष्यवाणी! जानें किसका राजयोग है सबसे मजबूत
राजस्थान में CM फेस को लेकर हो गई बड़ी भविष्यवाणी! जानें किसका राजयोग है सबसे मजबूत
social share
google news

New CM face of rajasthan: प्रदेश की जनता ने भाजपा को पूर्ण बहुमत देकर सत्ता के सिंहासन पर पहुंचाया लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री (CM Face) का ताज किसी के भी सिर पर नहीं सजा है. सभी को इंतजार है कि राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा और कई कद्दावर नेता इसकी दौड़ में है. इधर वसुंधरा राजे के आवास पर विधायकों का आना-जाना लगा है और दूसरी और कई विधायकों की क्लास प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी व प्रभारी अरुण सिंह ले रहे हैं. जयपुर से लेकर दिल्ली तक नेताओं की दौड़ है लेकिन मुख्यमंत्री के नाम पर अभी तक मुहर नहीं लगी है. ऐसे में सीएम की रेस में वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje), दीया कुमारी (Diya Kumari), बाबा बालकनाथ (Baba Balaknath) और ओम माथुर (Om Mathur) जैसे नेताओं का नाम है. इनका ज्योतिष योग क्या कहता है, इसको लेकर कई सफल भविष्यवाणी कर चुके ज्योतिष आचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ से ‘राजस्थान तक’ ने खास बातचीत की है.

ज्योतिष आचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि सीएम कौन होगा, यह तो भविष्य के गर्भ में हैं. लेकिन जहां तक ज्योतिष की बात है तो राजस्थान का मुख्यमंत्री एक धार्मिक और सनातनी व्यक्ति ही बनेगा. जहां तक वसुंधरा राजे की बात है तो उनकी जन्म तारीख (8 मार्च 1953) के आधार पर ज्योतिष के हिसाब से देखा जाए तो उनकी संभावना कम नजर आ रही है.

दीया कुमारी का राजयोग बहुत मजबूत

अगर बालकनाथ के सीएम बनने की बात की जाए तो ज्योतिष आचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि बालकनाथ की जन्म की तारीख 16 अप्रैल 1984 है. इस हिसाब से ज्योतिष में उनकी भी संभावना कम दिखाई दे रही है. वहीं दीया कुमारी की जन्म तारीख 30.01.1971 है. और इस समय दीया कुमारी के ग्रहों की स्थिति बहुत शानदार बनी हुई है. ज्योतिषीय विश्लेषण के आधार पर निश्चित तौर पर दीया कुमारी का राजस्थान का सीएम बनना संभव है. क्योंकि उनकी जन्मपत्री बहुत ही मजबूत दिखाई दे रही है. बृहस्पति की महादशा और गजकेसरी का योग बहुत ही उच्चस्त पद पर स्थापित कर देता है और ऐसा समय उनका चल रहा है कि उनके सीएम बनने की पूर्ण संभावना दिखाई दे रही है.

ओम माथुर के भी गजकेसरी योग: ज्योतिष आचार्य

jराजस्थान में सीएम की रेस में ओम माथुर का नाम भी चल रहा है. ज्योतिष आचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि ओम माथुर के लिए भी परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई है. ओम माथुर के भी गजकेसरी योग बना हुआ है. एक पंच महापुरुष योग भी बना हुआ है जो बहुत कम जन्मपत्रियों में होता है. ऐसा व्यक्ति अपने जीवन में एक संत की तरह जीवन जीते हुए सनातन धर्म के लिए अपना जीवन जी रहा है. निश्चित रूप से उन्होंने बीजेपी को बहुत सहयोग दिया है. इसलिए उनके सीएम बनने की प्रबल संभावना ज्योतिषी में दिख रही है.

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp