राजस्थान में नए CM पर बड़ा अपडेट, सीपी जोशी ने बताया कब होगा शपथ ग्रहण समारोह?
Rajasthan New CM Name: राजस्थान में नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान जल्द हो सकता है. इस बारे में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बड़ा बयान दिया है.
ADVERTISEMENT

Rajasthan New CM Name: छत्तीसगढ़ में नए मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद अब राजस्थान में भी अटकलों का बाजार शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि जिस तरह बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में आदिवासी नेता विष्णुदेव साय को सीएम बनाकर बड़ा दांव खेला है. उसी तरह राजस्थान में भी बीजेपी किसी राजपूत या ब्राह्मण को ही सीएम बनाएगी. अब लगभग यह माना जा रहा है कि राजस्थान में भी सीएम का चेहरा नया हो सकता है. हालांकि राजस्थान में सीएम कौन बनेगा, इसको लेकर कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है. लेकिन अब इस मामले को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने अहम जानकारी साझा की है.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने ‘इंडिया टुडे’ से एक्सक्लसिव बातचीत में बताया, “मुख्यमंत्री के चुनाव की प्रक्रिया में कोई पेंच नहीं है. पर्यवेक्षक अपना काम करेंगे. मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा जल्द की जाएगी.”
16 दिसंबर से पहले होगा शपथ ग्रहण
राजस्थान में लोग सीएम के नाम को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब सीपी जोशी ने बता दिया है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह कब तक हो जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है विधायकों की बैठक और शपथ ग्रहण समारोह 16 तारीख से पहले होगा.
CM की दौड़ में ये नाम है चर्चा में
राजस्थान में सीएम पद की दौड़ में कई नेताओं का नाम आगे चल रहा है. इनमें सबसे आगे पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हैं. उनके अलावा दीया कुमारी, गजेंद्र सिंह शेखावत, बाबा बालकनाथ, राज्यवर्धन सिंह राठौर, सीपी जोशी, ओम माथुर और ओम बिड़ला समेत कई और नेताओं का नाम भी इस रेस में बताया जा रहा है. हालांकि छत्तीसगढ़ में सीएम का नाम चौंकाने वाला होने के बाद अब राजस्थान में भी बीजेपी किसी नए चेहरे पर दांव लगा सकती है.