संजय पांडेय के सुसाइड के बाद बीजेपी नेताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, परिजनों ने दी ये चेतावनी

विशाल शर्मा

Rajasthan News: जयपुर में रामप्रसाद मीणा आत्महत्या का मामला अभी थमा भी नहीं है कि एक और सुसाइड केस की वजह से सरकार कटघरे में आ गई है. पहले कांग्रेस सरकार में मंत्री महेश जोशी पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर रामप्रसाद मीणा ने सुसाइड किया था और अब संजय पांडेय सुसाइड केस में विधायक रफीक […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Rajasthan News: जयपुर में रामप्रसाद मीणा आत्महत्या का मामला अभी थमा भी नहीं है कि एक और सुसाइड केस की वजह से सरकार कटघरे में आ गई है. पहले कांग्रेस सरकार में मंत्री महेश जोशी पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर रामप्रसाद मीणा ने सुसाइड किया था और अब संजय पांडेय सुसाइड केस में विधायक रफीक खान का नाम सामने आ रहा है.

संजय के परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सवाई मान सिंह अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना चल रहा है. वहां भाजपा के नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा धरने पर बैठे हैं. इससे पहले राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा भी इस धरने में शामिल हुए थे. परिजनों की मांग है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक शव का नहीं लेंगे.

संजय ने भी सुसाइड से पहले किया ऑडियो रिकॉर्ड
गौरतलब है कि जयपुर के कानोता में 19 अप्रैल को संजय पांडेय ने आत्महत्या कर ली. जिस तरह मरने से पहले रामप्रसाद ने वीडियो बनाया था उसी तरह संजय ने भी मरने से पहले 2 ऑडियो जारी किए जिसमें शब्बीर नाम के युवक पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी कहा कि उस पर विधायक रफीक खान का हाथ है. अब परिजनों के साथ बीजेपी नेता धरने पर बैठे हैं जो परिवार के एक सदस्य को नौकरी और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं.

यह भी पढ़ें...

राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बताया कि संजय पांडेय ने आत्महत्या से पहले ऑडियो के जरिए बयान दे दिए. यहां राज्य सरकार दोहरी नीति अपना रही है. जैसे नासिर और जुनैद मामले में उसके परिवार को पैकेज दिया था उसी तरह मृतक के परिवार को भी दिया जाए. सरकार का कर्तव्य है कि किसी के साथ भेदभाव नहीं हो. ऐसे बढ़ते मामलों से लगता है कि सरकार की संवेदनशीलता खत्म हो गई है.

यह भी पढ़ें: मंत्री महेश जोशी से परेशान शख्स ने किया सुसाइड, Video बनाकर लगाए ये गंभीर आरोप, जानें

    follow on google news
    follow on whatsapp