मिशन चंद्रयान-3 को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने गहलोत पर साधा निशाना, मोदी का भी किया जिक्र

राजस्थान तक

CP joshi on gehlot: चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की चांद पर सफल लैडिंग के बाद उसके श्रेय लेने को लेकर भी वार-पलटवार देखने को मिल रहे हैं. इसी मामले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (cp joshi) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehlot) को आड़े हाथ लिया है. दरअसल, भारत की उपलब्धियों को लेकर गहलोत ने […]

ADVERTISEMENT

हनुमान चालीसा पाठ के पोस्टर हटने पर गरमाई सियासत, सीपी जोशी ने CM गहलोत से कही ये बात
हनुमान चालीसा पाठ के पोस्टर हटने पर गरमाई सियासत, सीपी जोशी ने CM गहलोत से कही ये बात
social share
google news

CP joshi on gehlot: चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की चांद पर सफल लैडिंग के बाद उसके श्रेय लेने को लेकर भी वार-पलटवार देखने को मिल रहे हैं. इसी मामले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (cp joshi) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (ashok gehlot) को आड़े हाथ लिया है. दरअसल, भारत की उपलब्धियों को लेकर गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रेय देने की बात कही थी. जिसके बाद सीपी जोशी ने उनके बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. 

जोशी ने कहा कि अशोक गहलोत का कहना है कि भारत ने जो उपलब्धियां हासिल की हैं, उसके लिए नेहरू को श्रेय दिया जाना चाहिए. सच तो यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने वैज्ञानिकों को उपलब्धियां हासिल करने में मदद की है. चाहे वह चंद्रयान से संबंधित हो या किसी अन्य से.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने वैज्ञानिकों को उपलब्धियां हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया है. गहलोत का कहना है कि राजेश पायलट उनके मित्र थे. कौन अपने मित्र को ‘नाकारा, निकम्मा’ कहता है? वहीं राज्य में पेपर लीक के मामले पर भी उन्होंने हमला किया और कहा कि पेपर लीक मामले में राजस्थान पहला राज्य है. राज्य सरकार की ओर से एक समुदाय के तुष्टीकरण और दूसरे के साथ भेदभाव का सामना कर रहा है. पिछले डेढ़ साल में अलग-अलग राज्यों में विधानसभा चुनावों के दौरान यह तय हो गया था कि चुनाव मोदी के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा. यह एक निर्णय है जो संसदीय समिति को करना है.

‘चौथी बार सीएम के लिए राजस्थान की जनता आपको क्यों दें वोट’, देखिए मुख्यमंत्री गहलोत ने क्या दिया जवाब

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp