CBSE 12th result 2024: कोटा के सौभाग्य वार्ष्णेय की मार्कशीट के क्यों हैं चर्चे? आप भी देखें

राजस्थान तक

RBSE Rajasthan Board 12th Result: सीबीएसई 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद जबरदस्त नंबर पाने वाले छात्र-छात्राओं की के मार्कशीट सामने आ रहे हैं.

ADVERTISEMENT

तस्वीर: राजस्थान तक.
तस्वीर: राजस्थान तक.
social share
google news

सीबीएसई 12th के नतीजे जारी हुए कई दिन हो गए हैं फिर भी इन नतीजों की चर्चा अभी भी है. अब टॉपर्स की मार्कशीट सामने आ रही है और उनके नंबर चौंकाने वाले हैं. कोटा में रहकर तैयारी करने वाले यूपी के लखनऊ के सौभाग्य वार्ष्णेय की मार्कशीट सामने आई है. सौभाग्य को 12वीं में 98 फीसदी अंक हासिल हुए हैं. सौभाग्य को 500 में से 488 नंबर मिले हैं. ध्यान देने वाली बात है कि राजस्थान बोर्ड (RBSE 12th result 2024) ने भी 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट घोषित किया है. इसमें अलवर की प्राची सोनी (Prachi soni marksheet) को 100% नंबर मिले हैं. प्राची सोनी की मार्कशीट भी काफी चर्चा में है.  यहां क्लिक करके देखिए प्राची सोनी की मार्कशीट

सीबीएसई ने बीते दिनों 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए. अब जबरदस्त नंबर पाने वाले स्टूडेंट्स की मार्कशीट चर्चा में है. इसी बीच 20 मई को राजस्थान बोर्ड ने भी 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के नजीते घोषित कर दिए हैं. अब सीबीएसई बोर्ड के साथ राजस्थान के बोर्ड के टॉपरों की मार्कशीट भी काफी चर्चा में है. 

हम आपको कोटा में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र सौभाग्य वार्ष्णेय की सक्सेज स्टोरी और मार्कशीट आपके साथ साझा कर रहे हैं. सौभाग्य ने सीबीएसई बोर्ड  (CBSE board 12th result rajasthan topper)  में 12वीं में 98 फीसदी अंक हासिल कर परिवार और स्कूल का नाम रौशन कर दिया है. 

यह भी पढ़ें...

इधर राजस्थान बोर्ड (RBSE Rajasthan board 12th result 2024) ने भी 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट घोषित कर दिया है. अलवर की प्राची सोनी ने जहां 100 फीसदी अंक हासिल किया है वहीं धौलपुर की शिवानी त्यागी ने 99 फीसदी अंक हासिल का जिला और प्रदेश का नाम रौशन कर दिया है. 

सबसे पहले देखिए सौभाग्य की मार्कशीट:

 

यहां नीचे देखिए सौभाग्य को किस सब्जेक्ट में कितने नंबर मिले:

इंग्लिश 96
फिजिक्स 96
केमेस्ट्री 98
बायोलॉजी 100
फिजिकल एज्युकेशन 98

आपको बता दें कि सौभाग्य वार्ष्णेय ने 500 में से 488 अंक हासिल किए हैं. इस हिसाब से उनकी 97.6% (राउंड ऑफ करके 98%) बनी है.

कोटा में रहकर तैयारी कर रहे हैं सौभाग्य

आपको बता दें कि सौभाग्य वार्ष्णेय मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखनऊ के रहने वाले हैं. मगर वह अपने परिवार के साथ राजस्थान के कोटा में रहकर NEET की तैयारी कर रहे हैं.  बचपन से ही सौभाग्य पढ़ाई में तेज रहे. उनके घर में उनके माता-पिता और एक छोटी बहन हैं. सौभाग्य के पिता डॉक्टर हिमांशु वार्ष्णेय राजस्थान के कोटा में एक निजी कोचिंग में जूलॉजी पढ़ाते हैं. सौभाग्य की मां प्रियंका वार्ष्णेय गृहणी हैं और उनकी छोटी बहन वत्सला अभी छठी कक्षा की छात्रा हैं.  

ये है सौभाग्य की सफलता का राज!

अपनी सफलता का राज बताते हुए राजस्थान Tak को सौभाग्य ने बताया, "मैंने NCERT की किताब पर फोकस किया था. इसके अलावा कोई अन्य किताब नहीं पढ़ी. मैंने पिछले कुछ वर्षों के प्रश्न पत्र भी सॉल्व किए थे." वहीं, सौभाग्य ने बताया कि उनका सपना डॉक्टर बनने का है.

इनपुट: हर्ष वर्धन 

यह भी पढ़ें:  

RBSE 12th Result 2024 Topper: अलवर की प्राची सोनी ने रच दिया इतिहास, मार्कशीट देख उड़ जाएंगे होश
 

    follow on google news
    follow on whatsapp