रेगिस्तान में ओले गिरने से बढ़ी ठंड, कई जिलों में हल्की बारिश, जानें कैसा है प्रदेश में मौसम का हाल
Rajasthan News: राजस्थान के रेगिस्तान में भीषण गर्मी के बीच अचानक ही शनिवार शाम मौसम ने पलटी मार दी. दोपहर के वक्त तापमान करीब 35 डिग्री के आसपास था. वहीं शाम 4 बजे के आसपास अचानक ही बाड़मेर जिले के सैकड़ों गांवों में ठंडी हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई तो दर्जनों गांवों में […]
ADVERTISEMENT

Rajasthan News: राजस्थान के रेगिस्तान में भीषण गर्मी के बीच अचानक ही शनिवार शाम मौसम ने पलटी मार दी. दोपहर के वक्त तापमान करीब 35 डिग्री के आसपास था. वहीं शाम 4 बजे के आसपास अचानक ही बाड़मेर जिले के सैकड़ों गांवों में ठंडी हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई तो दर्जनों गांवों में बारिश के साथ जमकर ओले भी गिरे. कई गांवों में अत्यधिक ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को भी जबरदस्त नुकसान पहुंचा है.
बाड़मेर जिले के चौहटन, सेड़वा, धोरीमन्ना, बायतु, गुड़ामालानी उपखंड के सैकड़ों गांव में बारिश हुई तो दर्जनों गांवों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई जिससे किसानों की खड़ी फसलें नष्ट हो गई. अचानक बारिश के बीच स्थानीय लोगों को कुछ समझ नहीं आया. किसान अपने पशु चारे के साथ फसलों को बचाने का जतन करते हुए नजर आए. दूसरी तरफ मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक इसी तरह का मौसम रहने, कहीं बूंदाबांदी तो कहीं ओलावृष्टि की संभावना जताई है. लिहाजा, किसानों की चिंताएं बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें...
जयपुर, अजमेर और बीकानेर में रुक-रुककर हुई हल्की बूंदाबांदी
मौसम विभाग के अनुसार, बीती रात से अब तक जयपुर, बीकानेर, सीकर, चूरू, टोंक और बूंदी में कई जगहों पर हल्की स्पीड की हवाओं के साथ रुक-रुककर बूंदाबांदी देखने में आई है. वहीं अजमेर शहर में देर रात हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया. जयपुर की बात करें तो सुबह से ही बादल छाए रहे जिसकी वजह से धूप नहीं निकल सकी. जयपुर के दिन के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट का अनुमान लगाया गया है.
नागौर, बाड़मेर और भीलवाड़ा में भी ओले गिरे
नागौर, बाड़मेर में शनिवार को बारिश के साथ ओले गिरने लगे. इससे पहले पुष्कर में शुक्रवार शाम अचानक मौसम पलटने के साथ बारिश हुई और छोटे आकार के ओले गिरे. भीलवाड़ा जिले में भी कई जगहों पर ओले गिरने की घटनाएं सामने आई हैं जिससे वहां भी मौसम खुशनुमा हो गया. लेकिन इन सबके बीच कई जगहों पर खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान होने की भी खबरें सामने आई हैं.
गौरतलब है कि जयपुर मौसम केंद्र ने शनिवार सुबह जानकारी देते हुए बताया था कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आज उत्तरी गुजरात क्षेत्र के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. थंडरस्टॉर्म, हल्की बारिश व तेज हवाओं का दौर आज राजस्थान प्रदेश के बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है.