‘500 करोड़ का दावा ठोकूंगा’, ED की कार्रवाई के बाद किरोड़ी पर बरसे दिनेश खोड़निया

Satish Sharma

Dinesh Khodnia challenged Kirorilal meena: डूंगरपुर के सागवाड़ा में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई और पूछताछ के बाद उदयपुर पहुंचे सीएम अशोक गहलोत के करीबी दिनेश खोड़निया मीडिया के सामने आए. उन्होंने इस दौरान बीजेपी सांसद किरोड़ीलाल मीणा (Kirodilal Meena) को चुनौती देते हुए उन पर 500 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा ठोकने की […]

ADVERTISEMENT

'500 करोड़ का दावा ठोकूंगा', ED की कार्रवाई के बाद किरोड़ी पर बरसे दिनेश खोड़निया
'500 करोड़ का दावा ठोकूंगा', ED की कार्रवाई के बाद किरोड़ी पर बरसे दिनेश खोड़निया
social share
google news

Dinesh Khodnia challenged Kirorilal meena: डूंगरपुर के सागवाड़ा में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई और पूछताछ के बाद उदयपुर पहुंचे सीएम अशोक गहलोत के करीबी दिनेश खोड़निया मीडिया के सामने आए. उन्होंने इस दौरान बीजेपी सांसद किरोड़ीलाल मीणा (Kirodilal Meena) को चुनौती देते हुए उन पर 500 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा ठोकने की भी बात कही. गौरतबल है कि किरोड़ी ने शुक्रवार को जयपुर स्थित गणपति प्लाजा के लॉकर में करोड़ों रुपये का काला धन होने का दावा किया था.

कांग्रेस नेता दिनेश खोड़निया ने कहा, “किरोड़ीलाल मीणा राजनीति में सारी मर्यादाएं तोड़ चुके हैं. वे जब मर्जी आये तब 2-3 दिन धरने पर बैठ जाते हैं और जब मर्जी आये तब जनता और अधिकारियों को परेशान करते हैं. उनकी जब मर्जी होती है हर किसी के कागज ED में देकर आ जाते हैं और फिर दूसरे दिन गायब हो जाते है. किरोड़ी की इन सब एक्टिविटीज की भी जांच होनी चाइए.” 

खोड़निया से ईडी ने क्या पूछा?

ईडी की कार्रवाई पर बात करते हुए खोड़निया ने बताया- “ED अधिकारियों ने पूछा था कि आपने बाबूलाल कटारा की नियुक्ति कैसे करवाई? तो हमने यही कहा कि मैं कैसे अपॉइंटमेंट करवा सकता हूं. राजनीतिक क्षेत्र का आदमी है तो कोई RPSC की सिफारिश के लिए आता है तो कोई बोर्ड मेम्बर बनवाने का कहकर आता है. कटारा के लिए सिर्फ मैंने ही नहीं बल्कि कई विधायक, पूर्व विधायक, जिलाध्यक्षों और ब्लॉक अध्यक्षों ने सिफारिश की थी. ये मानना या नहीं मानना ऊपर वालों का काम है.” उन्होंने आगे कहा कि राजनीति में कुछ मर्यादाएं होती है. आचार संहिता लगने के बाद कार्रवाई से कही न कही मंशा साफ दिखती है. जनता मुझे और मेरी एक्टिविटी को जानती है. उन्हें पता है इस तरह का कोई विषय मेरे तरफ से कभी नहीं हो सकता है.

यह भी पढ़ें...

500 करोड़ की मानहानि का करेंगे दावा

खोड़निया ने कहा कि वह कार्रवाई के बाद से किरोड़ी लाल मीणा को फोन कर रहे हैं मगर वो फोन नहीं उठा रहे. वे कल जयपुर जाकर उनसे मुलाकात करने की कोशिश करेंगे. उन्होंने आगे बताया कि इस कार्रवाई से उन्हें, उनके परिवार एवं दोस्तों की छवि को ठेस पहुंची है, ऐसे में वह किरोड़ीलाल मीणा पर 500 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा करेंगे.

‘इस बार किरोड़ी अपनी जमानत भी नहीं बचा पाएंगे’

किरोड़ीलाल मीणा पर तीखा प्रहार करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, “किरोड़ी ने सांसद होकर झूठे आरोप लगाकर जनता को भ्रमित किया है. ऐसे लोग बेनकाब होने चाहिए. किरोड़ीलाल मीणा से साफ कह रहा हूं कि महाराणा प्रताप की त्याग और तपस्या की भूमि मेवाड़ के लोगों को मत छेड़ो. झूठ होगा तो जनता के सामने आ जाएगा.” खोड़निया ने यह भी कहा कि वे सवाई माधोपुर जाकर किरोड़ीलाल के खिलाफ प्रचार करेंगे. उन्होंने दावे से कहा कि इस बार किरोड़ीलाल मीणा सवाईमाधोपुर सीट पर अपनी जमानत भी नहीं बचा पायेंगे.

यह भी पढ़ें: BJP में नहीं थम रहा बगावत का सिलसिला, सांसद को टिकट मिलने पर 6 मंडल अध्यक्षों ने दिया इस्तीफा

    follow on google news
    follow on whatsapp