Fact चेक: क्रिकेट खेलते औंधे मुंह गिरे सीएम भजनलाल? जानें इस वायरल Video का सच
सोशल मीडिया और इंटरनेट पर इस बात को खंगाला तो पता चला कि ये वीडियो ओड़िशा के बीजद विधायक भूपिंदर सिंह का है. दरअसल 26 दिसंबर को भूपिंदर सिंह कालाहांडी जिले के बेलखंड़ी में एक खेल कार्यक्रम का उद्धाटन करने पहुंचे थे.
ADVERTISEMENT

Fact Check of viral video: सोशल मीडिया पर एक जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में बैटिंग करते हुए नेताजी अपना बैलेंस खो देते हैं और औंधे मुंह गिर पड़ते हैं. सोशल मीडिया पर काफी लोग इस वीडियो को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का बता रहे हैं. चूंकि बैंटिंग करने वाले शख्स को देखने से कुछ-कुछ वो भजनलाल शर्मा जैसे ही दिख रहे हैं. ऐसे में राजस्थान तक ने इस वीडियो का फैक्ट चेक किया.
जब सोशल मीडिया और इंटरनेट पर इस बात को खंगाला तो पता चला कि ये वीडियो ओड़िशा के बीजद विधायक भूपिंदर सिंह का है. दरअसल 26 दिसंबर को भूपिंदर सिंह कालाहांडी जिले के बेलखंड़ी में एक खेल कार्यक्रम का उद्धाटन करने पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें...
यहां वे उद्घाटन मैच में क्रिकेट के बल्ले से दो-चार करने लगे. बॉलर ने गेंद फेंका. वे जैसे ही मारने के लिए आगे बढ़े तो अपना बैलेंस खो बैठे और मुंह के बल गिर गए. इस दौरान उन्हें काफी चोटें आईं. उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया.
ये हो रहा वायरल
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते की कुछ लोगों ने इसे राजस्थान के मुख्यमंत्री का वीडियो बताते हुए लिखा- ‘भजनलाल शर्मा का जबरदस्त शॉट’. हालांकि सोशल मीडिया पर ही लोग वीडियो को रीट्विट कर इसे गलत भी बताने लगे. जब राजस्थान तक ने पड़ताल किया तो कई न्यूज वेबसाइट्स में इस वीडियो से संबंधित खबर पब्लिश हुई थी.