Good news: भजनलाल कैबिनेट का बड़ा फैसला, Rajasthan में पेट्रोल-डीजल के दाम हुए कम

बृजेश उपाध्याय

वैट कम होने से पेट्रोल के रेट में प्रति लीटर 5:30 रुपए तक और डीजल के रेट में साढ़े 4:85 रुपए तक गिरावट आएगी. ये रेट शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू होंगे. 

ADVERTISEMENT

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के रेट में बड़ी राहत.
राजस्थान में पेट्रोल-डीजल के रेट में बड़ी राहत.
social share
google news

राजस्थान (Rajasthan news) के लोगों को बीजेपी की भजनलाल सरकार (Bhajan lal sharma government) ने बड़ी राहत दी है. सरकार ने कैबिनेट (bhajan lal cabinet) की दूसरी बैठक में पेट्रोल-डीजल (Petrol-diesel rate in Rajasthan) पर लगने वाले वैट में कटौती करने का फैसला किया है. कैबिनेट में हुए फैसले के मुताबिक सरकार 2 फीसदी तक वैट कम कर रही है. 

वैट कम होने से पेट्रोल के रेट में प्रति लीटर 5:30 रुपए तक और डीजल के रेट में साढ़े 4:85 रुपए तक गिरावट आएगी. ये रेट शुक्रवार सुबह 6 बजे से लागू होंगे. 

सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान में पेट्रोल-डीजल को लेकर बार-बार ये बात आती थी. राजस्थान में डीजल-पेट्रोल को लेकर विसंगतियां थीं. जयपुर जिला, उदयपुर जिला, बीकारनेर, गंगानगर में रेट का बहुत बड़ा अंतर था. राजस्थान में ही डीजल में लगभग 5 रुपए 28 पैसे का अंतर था और पेट्रोल में भी इतना ही अंतर था. किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. हमने उस विसंगति को भी दूर किया है और वैट दर में दो फीसदी कमी की है. 

सबसे ज्यादा महंगा इन इलाकों में था-सीएम 

सबसे ज्यादा महंगा डीजल बॉर्डर के क्षेत्र में गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर जालौर या उदयपुर और कोटा के क्षेत्र में मिलता था. वहां के जो पेट्रोल-पंप थे उनकी सेल कम थी क्योंकि डीजल दूसरे प्रदेशों में भरवा लिए जाते थे. हमने जिस तरह से सिलेंडर 450 रुपए में किया था. मोदी जी की गारंटी (PM Modi) के तहत पेट्रोल-डीजल की वैट दी 2 फीसदी कम करने और प्रदेश में पेट्रोल में 1 रुपए40 पैसे से लेकर 5 रुपए 30 पैसे तक कम होगा. इसी प्रकार डीजल में 1 रुपए 34 पैसे से लेकर 4 रुपए 85 पैसे कम होगा. जहां ज्यादा था वहां कम होगा और विसंगति दूर होगी. अब हर जगह एक ही रेट में मिलेगा. 

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें: 

राजस्थान में सबसे महंगा पेट्रोल, पंप ऑपरेटर्स हड़ताल पर, जानें कहां कितना VAT

    follow on google news
    follow on whatsapp