धौलपुर: बजरी माफिया ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से पुलिसकर्मियों को कुचलने का किया प्रयास, बाल-बाल बचे चौकी प्रभारी
Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर में बजरी माफियाओं का दुस्साहस थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब बजरी माफिया पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला धौलपुर जिले की सैपऊ रोड का है. रविवार की शाम को पचगांव पुलिस चौकी द्वारा अवैध चम्बल बजरी परिवहन को लेकर नाकाबंदी की […]
ADVERTISEMENT

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर में बजरी माफियाओं का दुस्साहस थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब बजरी माफिया पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. ताजा मामला धौलपुर जिले की सैपऊ रोड का है. रविवार की शाम को पचगांव पुलिस चौकी द्वारा अवैध चम्बल बजरी परिवहन को लेकर नाकाबंदी की जा रही थी. इस दौरान एक बजरी माफिया अवैध चम्बल बजरी खाली कर लौट था. पुलिस बल को देख बजरी माफिया ने ट्रैक्टर की स्पीड बढ़ा दी और हाइवे पर खड़े होकर नाकाबंदी कर रहे पुलिस कर्मियों को कुचलने का प्रयास किया.
ट्रैक्टर को अपनी ओर आता देख चौकी प्रभारी जानकीनन्दन मीणा और अन्य पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई. इसके बाद अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिस चौकी की दीवार में जा घुसी जिससे दीवार क्षतिग्रस्त हो गई. बजरी माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली को दीवार में ही घुसी हुई छोड़ कर भागने लगा तो पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया. कुंकरा के रहने वाले बजरी माफिया अभिषेक (24 वर्षीय) को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पचगांव पुलिस चौकी प्रभारी जानकीनंदन मीणा ने बताया कि चंबल बजरी माफियाओं की रोकथाम के लिए लगातार नाकाबंदी की जा रही है. रविवार की शाम को भरतपुर की ओर से बजरी खाली कर लौट रहे एक ट्रैक्टर को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो ट्रैक्टर चला रहे बजरी माफिया ने नाकाबंदी कर रहे पुलिसकर्मियों समेत मुझ पर जान से मारने की नियत से ट्रैक्टर चढा दिया. ट्रैक्टर को अपनी ओर आता देख हम सभी ने इधर-उधर कूदकर जान बचाई. अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली चौकी की दीवार में जा घुसी. ट्रैक्टर की दीवार में लगते ही उस पर बैठा बजरी माफिया भाग निकला. इस दौरान नाकाबंदी कर रहे पुलिसकर्मियों ने भागकर बजरी माफिया को पकड़ लिया और ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें...
यह भी पढ़ें: फर्जी पुलिस बनकर फिरौती के लिए लोगों को करते थे किडनैप, ग्रामीणों ने जमकर की पिटाई