मशहूर सिंगर राजू पंजाबी का निधन, हनुमानगढ़ में उनके पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

राजस्थान तक

Singer Raju punjabi death: मशहूर हरियाणवी गायक (singer) राजू पंजाबी का निधन गया है. पिछले कई दिनों से बीमार होने के चलते सिंगर का इलाज हरियाणा (haryana) के हिसार के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. अंतिम संस्कार हनुमानगढ़ (hanumangarh) में उनके पैतृक गांव रावतसर में आज किया जाएगा. कई हरियाणवी हिट गाने गा […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Singer Raju punjabi death: मशहूर हरियाणवी गायक (singer) राजू पंजाबी का निधन गया है. पिछले कई दिनों से बीमार होने के चलते सिंगर का इलाज हरियाणा (haryana) के हिसार के एक निजी अस्पताल में चल रहा था. अंतिम संस्कार हनुमानगढ़ (hanumangarh) में उनके पैतृक गांव रावतसर में आज किया जाएगा. कई हरियाणवी हिट गाने गा चुके राजू पंजाबी के निधन के बाद शोक की लहर है.

बताया जा रहा है कि हॉस्पिटल में इलाज के बाद वह घर चले गए थे. इसके बाद वह दोबारा अस्पताल में आए थे. इसी दौरान तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से देर रात उनका निधन हो गया. उनके निधन से हरियाणवी-पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीज ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में शोक की लहर है.

राजू पंजाबी का अंतिम संस्कार आज राजस्थान के रावतसर में किया जाएगा. सभी हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री से लोग रावतसर पहुंचेंगे. उन्होंने 12 अगस्त को अपना आखिरी गाना रिलीज किया है. अस्पताल में एडमिट होने के बावजूद उन्होंने अपना गाना रिलीज किया. बता दें कि उनका जन्म 1990 में हनुमानगढ़ के रावतसर में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा राजस्थान से ही पूरी की. फिलहाल वह हिसार में कैमरी रोड़ पर रह रहे थे. उनके निधन के बाद हरियाणा के कई प्रसिद्ध गायकर कलाकार केडी राममेहर मेहला सहित तमाम कई गायक-कलाकार हिसार में पहुंच गए. 10 हजार से भी अधिक गाने गा चुके सिंगर की फैन फॉलोइंग भी लाखों में थी.

इनपुटः प्रवीण कुमार, हरियाणा तक

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ेंः राजस्थान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 1 लाख रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार, भंवरी कांड में है आरोपी

    follow on google news
    follow on whatsapp