ट्रक में छिपाकर गुजरात ले जाई जा रही थी 65 लाख की अवैध शराब, राजस्थान पुलिस ने ऐसे पकड़ा आरोपी

विजय चौहान

Illegal liquor seized in Rajasthan: राजस्थान पुलिस की सतर्कता से ट्रक में छिपाकर गुजरात ले जाई जा रही 65 लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी गई है.

ADVERTISEMENT

ट्रक में छिपाकर गुजरात ले जाई जा रही थी अवैध शराब, राजस्थान पुलिस ने ऐसे पकड़ा आरोपी
ट्रक में छिपाकर गुजरात ले जाई जा रही थी अवैध शराब, राजस्थान पुलिस ने ऐसे पकड़ा आरोपी
social share
google news

illegal liquor seized in Rajasthan: राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने अवैध शराब माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ट्रक में कट्टों के नीचे 65 लाख रुपये की अवैध शराब छिपाकर भटिंडा से गुजरात ले जाई जा रही थी. लेकिन राजस्थान पुलिस की सतर्कता से ट्रक पकड़ा गया और पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब को जब्त करते हुए एक आरोपी को भी गिरफ्तार (Arrest) कर लिया.

अवैध शराब के खिलाफ यह कार्रवाई चूरू जिले के दूधवाखारा थाना पुलिस व जिला स्पेशल टीम ने की. उन्होंने हाइवे पर नाकाबंदी कर अवैध शराब की बड़ी खेप को जब्त किया. जब उन्होंने ट्रक में 65 लाख रुपये की अवैध शराब को देखा तो एक बार तो पुलिस के भी होश उड़ गए थे.

पुलिस ने ऐसे दिया कार्रवाई को अंजाम

एसएचओ अल्का विश्नोई ने बताया कि अवैध शराब व मादक पदार्थ की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अनुसार उनके नेतृत्व में गठित टीम व जिला स्पेशल टीम ने हाइवे पर नाकाबंदी कर रखी थी. इसी दौरान आए एक ट्रक की तलाशी ली गई तो वह हैरान रह गए. उसमें रखे दानेदार पदार्थ से भरे प्लास्टिक के कट्टों के नीचे अवैध अंग्रेजी शराब के 815 कार्टन मिले. पुलिस ने ट्रक समेत अवैध शराब को जब्त करते हुए आरोपी नेमीचंद निवासी कुंडकी, सांचौर को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: पूर्व MLA पर नाबालिग बच्चियां मांगने का आरोप, अब रेप केस में कोर्ट ने लगाई गिरफ्तारी पर रोक

यह भी पढ़ें...

follow on google news
follow on whatsapp