Jaipur: कलेक्ट्रेट परिसर में पौधे पर नहीं लगी थी विधायक के नाम की तख्ती, बीजेपी MLA को आ गया गुस्सा!

विशाल शर्मा

बीजेपी के 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान में पार्टी के ही एक विधायक भड़क गए. जिसकी वजह भी काफी हैरान कर देने वाली है.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

बीजेपी के 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान में पार्टी के ही एक विधायक भड़क गए. जिसकी वजह भी काफी हैरान कर देने वाली है. वो ये कि पौधरोपण के दौरान पौधे पर लगी पट्टी पर विधायक का नाम नहीं था. जिसके चलते विधायक नाराज हो गए और ये विधायक है जयपुर के चाकसू सीट से विधायक राम अवतार बैरवा. हालांकि इसके बाद शाहपुरा से कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने मामला संभाला. 

दरअसल, हुआ यूं कि आज 14 जून को जयपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में गार्डन में पौधरोपण का कार्यक्रम था. जिसमें केबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल सहित बीजेपी और कांग्रेस विधायकों की ओर से पौधरोपण किया जाना था. वहीं, अलग-अलग पौधों पर सभी जनप्रतिनिधियों के नाम की पट्टिका लगी थी. इसी दौरान विधायक राम अवतार बैरवा ने पूरे गार्डन में चक्कर लगाकर देखा तो उनके नाम का कोई पौधा नहीं दिखा.

 

 

कलेक्टर से पूछा क्या चाकसू जयपुर का हिस्सा नहीं?

इसके बाद राम अवतार बैरवा भड़क गए और उन्होंने कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को खूब खरी खोटी सुनाई. बीजेपी एमएलए ने कहा "सबके पौधों पर नाम है, लेकिन उनके नाम से यहां पौधरोपण क्यों नहीं किया जा रहा. जबकि वो भी विधायक है. क्या मुझे विधायक नहीं समझ रखा है या फिर चाकसू को जयपुर जिले का हिस्सा नहीं मानते हो." जब विधायक भड़क गए तो उन्हें मनाने की कोशिश की गई. इसके बाद हवामहल भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य के नाम की पट्टिका हटाकर राम अवतार बैरवा का नाम लिखा तब जाकर मामला शांत हुआ. अब पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बता दें कि बीजेपी ने प्रदेश कार्यालय में 23 जून को जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के मौके पर अभियान की शुरुआत की थी. जिसमें खुद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी भी मौजूद थे. पार्टी की ओर से कहा गया था कि डॉ. मुखर्जी के बलिदान दिवस से लेकर उनकी जयंती तक प्रदेश के सभी शक्ति केंद्रों पर ‘‘एक पेड़ मां के नाम‘‘ अभियान के तहत 370 पेड़ लगाएगी. जिसका आगाज बीजेपी प्रदेश कार्यालय से किया गया. पार्टी ने इस अभियान में प्रदेश के सभी सामाजिक और गैर सामाजिक संगठनों से भी वृक्षारोपण करने की अपील की थी.
 

यह भी पढ़ें...

    follow on google news
    follow on whatsapp