Jaipur: भतीजा देता था गाली, चाचा को नहीं लगता था अच्छा, फिर अंकल ने दी ऐसी सजा हर कोई रह गया हैरान

विशाल शर्मा

Crime News: जयपुर में एक चाचा द्वारा भतीजे को मारने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार चाचा को भतीजे द्वारा गाली देना नागवार गुजरा. जिसके बाद चाचा ने अपने नाबालिग भतीजे का अपहरण कर उसके साथ पहले कुकर्म किया और फिर उसका रस्सी से गला घोंटकर दर्दनाक हत्या कर दी. यहीं नहीं हत्याकांड […]

ADVERTISEMENT

Jaipur: भतीजा देता था गाली, चाचा को नहीं लगता था अच्छा, फिर अंकल ने दी ऐसी सजा हर कोई रह गया हैरान
Jaipur: भतीजा देता था गाली, चाचा को नहीं लगता था अच्छा, फिर अंकल ने दी ऐसी सजा हर कोई रह गया हैरान
social share
google news

Crime News: जयपुर में एक चाचा द्वारा भतीजे को मारने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार चाचा को भतीजे द्वारा गाली देना नागवार गुजरा. जिसके बाद चाचा ने अपने नाबालिग भतीजे का अपहरण कर उसके साथ पहले कुकर्म किया और फिर उसका रस्सी से गला घोंटकर दर्दनाक हत्या कर दी. यहीं नहीं हत्याकांड के बाद आरोपी वापस घर पहुंच परिजनों के साथ मिलता जुलता भी रहा. साथ ही बच्चें की तलाश करने से लेकर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराने में भी साथ रहा लेकिन उसकी संदिग्ध हरकतों के बाद पुलिस का शक चाचा पर आ गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को सीसीटीवी फुटेज में उसके मूवमेंट और लोकेशन दिखाई तो आरोपी टूट गया और जुर्म कबूल कर लिया.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि बीते 24 मई को लाल कोठी इलाके थाना क्षेत्र में रहने वाले 12 वर्षीय बच्चे के गुमशुदगी का मामला सामने आया था. नाबालिग बच्चे की तलाश के दौरान उसके चाचा की हरकते कुछ अजीब लगी तो पुलिस ने उसे डिटेन कर पूछताछ की तो सबके होश उड़ गए. आरोपी चाचा ने बताया कि उसका भतीजा सबके बीच में अपशब्द बोलता था, जिसका बदला लेने के लिए उसने सफेद कबूतर दिलाने के बहाने उसका अपहरण किया. इसके बाद उसने आयशा कॉलोनी में अपनी बहन के बंद पड़े घर में लें जाकर उसके साथ कुकर्म कर उसकी हत्या कर दी.

पुलिस के सामने कबूल किया जुर्म

पुलिस पड़ताल में आरोपी ने जुर्म का कबूलनामा करते हुए बताया कि हत्या से पहले उसने भतीजे को समझाया भी था की समाज के लोगों के बीच सबके सामने गाली नहीं दे लेकिन फिर भी बच्चा नहीं माना तो उसे सहन नहीं हुआ और अपमान का बदला लेने के लिए उसे मारने का प्लान तैयार किया.

यह भी पढ़ें...

क्रिकेट खेल रहे भतीजे को बहकाकर ले गया था

उसी के तहत जब उसका भतीजा अपने दोस्तों के साथ एमडी रोड़ पर क्रिकेट खेल रहा था तभी 24 मई को दोपहर 3 बजे वह बच्चे को वाइट कबूतर दिलाने का कहकर बहला-फुसलाकर ई-रिक्शे में अपने साथ ले गया. फिर उसे सीकर में रह रही अपनी बहन के जयपुर में बंद पड़े मकान में ले गया.

बहन के बंद फ्लैट पर मिला शव

आरोपी ने बच्चे के हाथ और पैर रस्सी से बांधकर उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसका रस्सी से गला घोट कर मौत के घाट उतार दिया. आरोपी के कबूलनामे के बाद 31 मई की देर रात लाल कोठी थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची तो बंद मकान में एक कट्टे में बच्चे का शव पड़ा मिला. जिसके बाद पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Bhilwara: चचेरी बहन की मौत से दुखी भाई ने जलती चिता में लगाई छलांग, हालात गंभीर

    follow on google news