जयपुर: 29 दिन बाद उपेन यादव ने तोड़ा अनशन, ट्वीट कर बताई ये वजह

राजस्थान तक

Jaipur News: बेरोजगारों और युवाओं की मांग को लेकर गत 29 दिनों से अनशन कर रहे बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने अनशन तोड़ दिया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है. उपेन यादव ने लिखा- ‘एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचकर 29 दिन बाद आरटीडीसी चेयरमैन @DRathore_INC जी ने अनशन तुड़वाया. धर्मेंद्र […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Jaipur News: बेरोजगारों और युवाओं की मांग को लेकर गत 29 दिनों से अनशन कर रहे बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने अनशन तोड़ दिया है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है. उपेन यादव ने लिखा- ‘एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचकर 29 दिन बाद आरटीडीसी चेयरमैन @DRathore_INC जी ने अनशन तुड़वाया. धर्मेंद्र राठौड़ जी कल या परसों मुख्यमंत्री @ashokgehlot51 जी से मुलाकात करवाएंगे llऔर अनशन का मान रखा जाएगा.’

 

यह भी पढ़ें...

ध्यान देने वाली बात है कि उपेन यादव गत 29 दिनों से बिना अन्न के और 7 दिन से बिना जल के अनशन कर रहे थे. 7 फरवरी को आरपीएससी अजमेर के बाहर युवा बेरोजगारों पर लाठीचार्ज करने वाले एसएचओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से आहत होकर उपेन यादव ने अनशन शुरू किया था.

उपेन यादव ने मांग करते हुए कहा कि अजमेर आरपीएससी के बाहर युवा बेरोजगारों पर लाठीचार्ज करने वाले एसएचओ को तुरंत निलंबित किया जाए और दर्ज मुकदमा वापस लिया जाए. इसके आलावा CHO भर्ती परीक्षा को निरस्त करके एक महीने के अंदर दोबारा से परीक्षा आयोजित करवाई जाए.

ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगे उपेन
बुधवार को एक तरफ उपेन जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती थे और इधर ट्वीटर पर 50K+ से ज्यादा ट्वीट हो गए. जिसमें “मैं भी उपेन यादव” नाम ट्रेंड कर रहा था. उपेन यादव के ट्वीटर पर 843K फॉलोअर्स हैं. उपेन यादव युवाओं के हक की आवाज बुलंद करते हुए सीधा सरकार से टकराते हैं, बस यही उनकी पहचान है.

यह भी पढ़ें: मुंह में घास लिए वीरांगनाओं ने फिर किया CM हाउस कूच, दिव्या मदेरणा ने सीएम से की ये अपील

    follow on google news
    follow on whatsapp