जैसलमेर: BSF के जवान ने खुद पर फायर कर दी रायफल, 2 महीने की छुट्‌टी बिताकर आया था

विमल भाटिया

BSF jawan committed suicide: जैसलमेर (Jaisalmer news) में भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा (india pakistan border) पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान ने खुद पर रायफल तान कर फायर कर दिया. जवान को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. जवान 3 दिन पहले ही 2 महीने की छुट्‌टी बिताकर […]

ADVERTISEMENT

जैसलमेर: BSF के जवान ने खुद पर फायर कर दी रायफल, 2 महीने की छुट्‌टी बिताकर आया था
जैसलमेर: BSF के जवान ने खुद पर फायर कर दी रायफल, 2 महीने की छुट्‌टी बिताकर आया था
social share
google news

BSF jawan committed suicide: जैसलमेर (Jaisalmer news) में भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा (india pakistan border) पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान ने खुद पर रायफल तान कर फायर कर दिया. जवान को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया. जवान 3 दिन पहले ही 2 महीने की छुट्‌टी बिताकर घर से लौटा था. मृतक जवान की पिछले साल ही शादी हुई थी.

पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जैसलमेर के धनाना से लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की 154वीं बटालियन की सीमा चैकी पर ये मंगलवार सुबह BSF जवान संदीप बिरादर (31) ने खुद को गोली मार ली. संदीप बिरादर ने अपनी सरकारी राइफल से सिर में गोली मार ली. गंभीर रूप से घायल बीएसएफ जवान को लेकर जैसलमेर जाते समय रास्ते में उसने दम तोड़ दिया.पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर बीएसएफ के अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया. जवान ने सुसाइड जैसा कदम क्यों उठाया इसकी जांच चल रही है.

3 दिन पहले छुट्‌टी से लौटा था जवान
सूत्रों ने बताया कि बीएसएफ जवान 3 दिन पहले ही 2 महिने की छुट्टी बिताकर लौटा था. सोमवार को ही वापस ड्यूटी पर भारत-पाक सीमा पर पहुंचा था. आत्महत्या के कारणो के बारे में पता नही चल पाया है, लेकिन सुसाइड को घरेलू कारणों से जोड़कर देखा जा रहा है. मृतक की शादी पिछले साल फरवरी माह में ही हुई थी. मृतक बीएसएफ में 2012 में भर्ती हुआ था. वो कर्नाटका राज्य के गुरबरगा जिले के कोटन हिप्रपागा का रहने वाला है.

यह भी पढ़ें...

यह भी पढ़ें:

हनुमानगढ़: पति ने बच्चों संग खाया जहर, पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाकर बोला- खुश रहना

    follow on google news
    follow on whatsapp