JEE MAIN 2023 : NTA ने जारी की अप्रैल परीक्षा की एग्जाम डेट और सिटी, जानें कब मिलेंगे एडमिट कार्ड

संजय वर्मा

JEE MAIN 2023 News: एनटीए द्वारा आयोजित की जा रही देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन अप्रैल सेशन की एग्जाम डेट और सिटी जारी कर दी गई है. नोटिफिकेशन के अनुसार, जेईई-मेन की एग्जाम डेट के दिन बढ़ा दिए गए हैं. वहीं जेईई-मेन जनवरी की तरह ही विद्यार्थियों द्वारा भरे गए चारों ऑप्शन्स […]

ADVERTISEMENT

CBSE 12th result
CBSE 12th result
social share
google news

JEE MAIN 2023 News: एनटीए द्वारा आयोजित की जा रही देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन अप्रैल सेशन की एग्जाम डेट और सिटी जारी कर दी गई है. नोटिफिकेशन के अनुसार, जेईई-मेन की एग्जाम डेट के दिन बढ़ा दिए गए हैं. वहीं जेईई-मेन जनवरी की तरह ही विद्यार्थियों द्वारा भरे गए चारों ऑप्शन्स के अलावा भी परीक्षा सिटी आवंटित कर दी गई है. छात्रों में अब एडमिट कार्ड का इंतजार शुरू हो गया है. एनटीए द्वारा एक-दो दिन में एडमिट कार्ड रिलीज कर दिए जाएंगे.

जेईई-मेन अप्रैल परीक्षा के लिए 3 लाख 20 हजार नये स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है. लाखों स्टूडेंट्स ऐसे भी हैं जिन्होंने जेईई-मेन जनवरी की परीक्षा देने के बाद पुनः अप्रैल के लिए आवेदन किया है. एक अनुमान के अनुसार, जनवरी जेईई-मेन के बराबर स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

एलन करियर इंस्टीट्यूट के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन अप्रैल परीक्षा पहले 6 से 12 अप्रैल के बीच आयोजित होनी थी. अब जेईई-मेन परीक्षा 6 से 15 अप्रैल के बीच होगी. यानी परीक्षा के लिए दो दिन अतिरिक्त कर दिए गए है. जेईई-मेन अप्रैल परीक्षा में 6, 8, 10, 11, 12, 13 एवं 15 अप्रैल को बीई-बीटेक के लिए परीक्षा होगी. वहीं 12 अप्रैल को बीआर्क के लिए परीक्षा होगी. परीक्षा अभी भी 7 दिन में ही संपन्न होगी. पूर्व में जारी किए गए कार्यक्रम में 13 एवं 15 अप्रैल को परीक्षा के लिए रिजर्व डेट में रखा गया था.

यह भी पढ़ें...

नहीं मिली चारों विकल्पों में भरी गई परीक्षा सिटी
आहूजा ने बताया कि परीक्षा तिथियों के साथ-साथ परीक्षा सिटी भी जारी कर दी गई है. बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स की परीक्षा सिटी उनके आवेदन के दौरान भरे गए चारों विकल्पों के अलावा आवंटित की गई है. ऐसे में विद्यार्थी असमंजस में दिखाई दे रहे हैं, कि इतने कम समय में वे उस परीक्षा शहर में आने जाने की व्यवस्था कैसे करेंगे. स्टूडेंट्स जेईई-मेन की वेबसाइट पर दिए गए लॉगइन पर जाकर अपना एप्लीकेशन नम्बर एवं जन्म दिनांक की जानकारी भरकर अपनी परीक्षा से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

क्या करें स्टूडेंट्स
आहूजा ने बताया कि जिन स्टूडेंट्स को उनके आवेदन के दौरान भरे हुए चारों परीक्षा केन्द्रों के विकल्पों के अतिरिक्त परीक्षा शहर आवंटित कर दिए गए हैं. ऐसे में इन स्टूडेंट्स को एनटीए को अपनी इस परेशानी से अवगत कराना चाहिए. पूर्व में जनवरी में भी कई स्टूडेंट्स को चारों भरे हुए परीक्षा शहर नहीं मिले थे और उन्होंने एनटीए को परेशानी से अवगत करवाया था. एनटीए द्वारा उन्हें नई परीक्षा तिथि एवं परीक्षा शहर आवंटित कर दिए गए थे.

यह भी पढ़ें: जयपुर: 9 वर्ष की काश्वी के हैरतअंगेज कारनामे, दोनों आंखें बंद कर पढ़ देती है किताबें, देखें रिकॉर्ड्स

    follow on google news
    follow on whatsapp