झालावाड़: बीएड कालेज की प्राचार्य और व्याख्याता को रिश्वत लेते ACB ने पकड़ा, सामने आया ये मामला

फिरोज खान

Jhalawar News: झालावाड़ एसीबी ने डॉ. जाकिर हुसैन बीएड कालेज की प्राचार्य और व्याख्याता को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. प्राचार्य परीवादी से उपस्थिति पूरी दिखाने और बोर्ड परीक्षा फार्म यूनिवर्सिटी भिजवाने के साथ ही इंटर्नशिप लेटर जारी करने के एवज में दस हजार रुपए की रिश्वत मांग रही थी. एसीबी […]

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

Jhalawar News: झालावाड़ एसीबी ने डॉ. जाकिर हुसैन बीएड कालेज की प्राचार्य और व्याख्याता को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. प्राचार्य परीवादी से उपस्थिति पूरी दिखाने और बोर्ड परीक्षा फार्म यूनिवर्सिटी भिजवाने के साथ ही इंटर्नशिप लेटर जारी करने के एवज में दस हजार रुपए की रिश्वत मांग रही थी.

एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर झालावाड़ इकाई ने कार्रवाई करते हुए डॉ.गायत्री खंडेलवाल प्राचार्या एवं मोहम्मद अजीज व्याख्याता को परिवादी से 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की झालावाड़ ईकाई से परिवादी ने शिकायत की थी कि उसकी कॉलेज में उपस्थिति पूरी दिखाने, बोर्ड परीक्षा फॉर्म यूनिवर्सिटी भिजवाने व इंटरनशिप का लेटर जारी करने की एवज में डॉ. गायत्री खंडेलवाल प्राचार्या और मोहम्मद अजीज व्याख्याता 10 हजार रुपए रुपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

जिस पर एसीबी की झालावाड़ ईकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया. इसके बाद ट्रैप की कार्रवाई करते हुए डॉ. गायत्री खंडेलवाल और मोहम्मद अजीज को परिवादी से 5 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन में लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे थे बदमाश, मना करने पर एक शख्स को मारा चाकू, मचा हड़कंप

    follow on google news
    follow on whatsapp