Kota: चलती बाइक पर रोमांस करना पड़ा भारी, कपल ने कान पकड़कर मांगी माफी, युवती बोली- 'बहुत बड़ी गलती हो गई'

चेतन गुर्जर

Kota: कोटा की सड़क पर रात को चलती बाइक पर युवक और युवती को रोमांस करना भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस ने दोनों आरोपियों की एक वीडियो जारी की हैं जिसमें माफी मांगते दिख रहे हैं.

ADVERTISEMENT

Kota: चलती बाइक पर रोमांस करना पड़ा भारी, कपल ने कान पकड़कर मांगी माफी, युवती बोली- 'बहुत बड़ी गलती हो गई'
Kota: चलती बाइक पर रोमांस करना पड़ा भारी, कपल ने कान पकड़कर मांगी माफी, युवती बोली- 'बहुत बड़ी गलती हो गई'
social share
google news

Kota: कोटा की सड़क पर रात को चलती बाइक पर युवक और युवती को रोमांस करना भारी पड़ गया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. अब पुलिस ने दोनों आरोपियों की एक वीडियो जारी की हैं जिसमें माफी मांगते दिख रहे हैं.

कोटा नांता पुलिस ने बूंदी रोड पर चलती बाइक पर सोशल मीडिया पर अश्लील हरकत करते हुए वायरल हो रहे वीडियो के मामले में कार्रवाई करते हुए युवक और युवती को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक और युवती के खिलाफ 294 ए- सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत करने का मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर बाइक को जप्त किया है. 

कोर्ट में आज किया जाएगा पेश

आरोपी महिला रिजवाना और मोहम्मद वमीम पुत्र कपिल अहमद (25) निवासी कैथून मेंन बाजार पुरानी नगर पालिका कैथून को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो करीब 1 मिनट 14 सेकंड का है, इसमें युवक तेज गति से सड़क पर बाइक दौड़ाता नजर आया, जबकि युवती उसके पीछे बैठी थी और सरेआम दोनों अश्लील हरकत करते नजर आए. इस वीडियो को बाइक के पीछे चल रहे एक अन्य वाहन चालक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल किया.

यह भी पढ़ें...

एसपी ने क्या कहा

पुलिस अधीक्षक कोटा शहर डॉ अमृता दूहन ने बताया कि बाइक नंबरों के आधार पर दोनों को तलाश किया गया, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर बाइक को जप्त किया. आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह अपनी प्रेमिका रिजवाना (34) पुत्री मोहम्मद आसिफ निवासी राशीद मार्केट शाही मस्जिद, कृष्णा नगर नई दिल्ली के साथ आम रोड पर बाइक चलाकर अश्लील हरकत की और स्वयं को खतरे में डाला तथा अन्य लोगों को जीवन भी खतरे में डाला था.

दोनों ने कान पड़कर मांगी माफी 

आरोपी महिला रिजवाना और मोहम्मद आसिफ ने अपनी करनी पर आमजन से कान पड़कर माफी मांगी, आमजन से अपील करते हुए कहा कि - हम दोनों ने रोड पर बाइक चलाकर अश्लील हरकत की, तथा स्वयं का जीवन तो खतरे में डाल ही था और दूसरों का भी खतरे में डाला, भविष्य में गलती नहीं करेंगे, आमजन से अपील करते हैं कि कोई भी ऐसी गलती ना करें, क्योंकि इसकी कानूनी कारवाई होती है, और हमारे साथ हो रही है, हम जिला प्रशासन और आमजन से माफी मांगते हैं, कि भविष्य में दोबारा गलती नहीं करेंगे.

    follow on google news
    follow on whatsapp