लॉरेंस के गुर्गे रितिक बॉक्सर को पुलिस ने दबोचा, फिरौती नहीं देने पर क्लब में करवाई थी फायरिंग
Rajasthan News: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे रितिक बॉक्सर को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं. जयपुर में जी क्लब पर फायरिंग के मामले में काफी समय से रितिक बॉक्सर फरार चल रहा था. जिस पर पुलिस ने 1 लाख रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था. अब पुलिस ने उसे नेपाल […]
ADVERTISEMENT

Rajasthan News: कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे रितिक बॉक्सर को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं. जयपुर में जी क्लब पर फायरिंग के मामले में काफी समय से रितिक बॉक्सर फरार चल रहा था. जिस पर पुलिस ने 1 लाख रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था. अब पुलिस ने उसे नेपाल से गिरफ्तार किया हैं. जिसके बाद पुलिस बदमाश को नेपाल से जयपुर लेकर पहुंची हैं. इससे पहले रितिक बॉक्सर के सोशल मीडिया हैंडल चलाने वाली उसकी बहन को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम कैलाश चंद्र विश्नोई ने बताया कि जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम को कुछ दिन पहले ही रितिक बॉक्सर की लोकेशन नेपाल में मिली थी. इसके बाद एक स्पेशल टीम का गठन कर उसे नेपाल भेजा गया. इसके बाद रितिक बॉक्सर की घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस कार्रवाई के दौरान बदमाश ने भागने की भी कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया. इसके बाद उसे नेपाल से जयपुर लाया जा चुका हैं. यहां जवाहर सर्किल थाने में आरोपी से पूछताछ चल रही है.
गौरतलब है कि बीते 28 जनवरी की रात करीब 12 बजे जयपुर के जवाहर थाना क्षेत्र के जी क्लब के मालिक द्वारा 5 करोड़ रुपए फिरौती की राशि नहीं देने के बाद तीन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर कोहराम मचाया था. घटना के बाद गैंगस्टर रितिक बॉक्सर ने सोशल पोस्ट कर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी. इस मामले फायरिंग करने वाले बदमाश जयप्रकाश, संदीप और अन्य को जयपुर पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जिन्हें खुद रितिक बॉक्सर ने ही ट्रेनिंग दी थी. इसके बाद 3 बदमाशों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया था.
यह भी पढ़ें...
यह भी पढ़ेंः लॉरेंस के गुर्गे के ठिकानों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार