बाड़मेर: कमरे में लटका मिला विवाहिता का शव, पुलिस व ससुरालवालों पर लगे गंभीर आरोप

दिनेश बोहरा

Barmer Crime News: राजस्थान के बाड़मेर में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत होने का मामला सामने आया है. इसके बाद पीहर पक्ष के लोग ससुरालवालों और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए हैं. उनका आरोप है कि विवाहिता ने सिणधरी थाने में रिपोर्ट देकर बताया था […]

ADVERTISEMENT

बाड़मेर: कमरे में लटका मिला विवाहिता का शव, पुलिस व ससुरालवालों पर लगे गंभीर आरोप
बाड़मेर: कमरे में लटका मिला विवाहिता का शव, पुलिस व ससुरालवालों पर लगे गंभीर आरोप
social share
google news

Barmer Crime News: राजस्थान के बाड़मेर में एक विवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत होने का मामला सामने आया है. इसके बाद पीहर पक्ष के लोग ससुरालवालों और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए मोर्चरी के आगे धरने पर बैठ गए हैं. उनका आरोप है कि विवाहिता ने सिणधरी थाने में रिपोर्ट देकर बताया था ससुराल पक्ष के लोग उसे जान से मारे बिना नहीं छोड़ेंगे. इसके बावजूद पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की. इसी के चलते पति, सास, ससुर और अन्य लोगों ने उसे मारकर फंदे पर लटका दिया.

मामला बाड़मेर जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के कौशलु गांव का है जहां एक दिन पहले ही विवाहिता का शव घर के कमरे में फंदे से लटका मिला है. परिजनों का आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर उसे परेशान किया जाता था और ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी हत्या कर शव फंदे से लटका दिया. पुलिस ने मृतका के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

3 साल पहले हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक, बाड़मेर जिले की कोलू मूमल पुत्री लखाराम की शादी करीब 3 साल पहले कौशलु गांव निवासी जसराज पुत्र खेताराम के साथ हुई थी. उनके 8 माह की एक बच्ची भी है. मूमल के पिता ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया है कि शादी के बाद से ही उसके पति जसराज, सास जेठीदेवी, ससुर खेताराम, जेठ भैराराम, देवर धनाराम और देवरानी चुकी उसकी बेटी को दहेज लाने के लिए परेशान करते थे. कई बार समाज के लोगों ने समझाइश भी करवाई लेकिन ससुराल पक्ष के लोग लगातार उसकी बेटी को तंग करते रहे.

यह भी पढ़ें...

पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप
ससुराल पक्ष से परेशान विवाहिता मूमल ने सिणधरी थाने में ससुराल पक्ष के खिलाफ रिपोर्ट सौंपी थी. उसमें लिखा था कि ससुराल पक्ष के लोग उसे जान से मारे बिना नहीं छोड़ेंगे. परिजनों का आरोप है कि इसके बावजूद पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की. विवाहिता के पीहर पक्ष के लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए है.

पति-पत्नी के बीच था विवाद: पुलिस
सिणधरी थाना एएसआई हनुमान राम ने बताया कि पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर ससुराल पक्ष के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मृतका के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम भी करवाया है. पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी के बीच घरेलू विवाद था जिसको लेकर पहले भी महिला थाने प्रकरण दर्ज हुए है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें: Gangster Kuldeep Jaghina: चश्मदीद ने बताया- गोलियां बरसीं तो कैसा था बस का मंजर

    follow on google news
    follow on whatsapp