गहलोत की घोषणा के खिलाफ उतरे मंत्री खाचरियावास, बोले- नहीं होने देंगे जयपुर के 2 टुकड़े
Jaipur Will Not Be Divided Into Two Districts: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनावी साल में 19 नए जिलों की घोषणा कर बड़ा चुनावी दांव खेला था. उन्होंने जयपुर को 2 हिस्सों में बांटकर जयपुर उत्तर और जयपुर पश्चिम जिला बनाने की भी बात कही थी. अब राजस्थान के मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास अपनी ही […]
ADVERTISEMENT

Jaipur Will Not Be Divided Into Two Districts: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनावी साल में 19 नए जिलों की घोषणा कर बड़ा चुनावी दांव खेला था. उन्होंने जयपुर को 2 हिस्सों में बांटकर जयपुर उत्तर और जयपुर पश्चिम जिला बनाने की भी बात कही थी. अब राजस्थान के मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास अपनी ही सरकार के फैसले के खिलाफ उतर गए हैं. उनका कहना है कि किसी भी हाल में जयपुर के 2 टुकड़े नहीं होने देंगे.
जयपुर के सिविल लाइंस में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शनिवार को प्रेसवार्ता करके बताया कि जयपुर की जनता लगातार मांग कर रही है कि जयपुर के दो टुकड़े नहीं होने चाहिए. इसको लेकर सभी लोगों ने मिलकर अभियान चला रखा है.
खाचरियावास ने बताया कि जयपुर के लोगों का आंदोलन नहीं अभियान है. जयपुर को राजा महाराजाओं ने बसाया है यहां जयपुर के इष्ट भगवान गोविंद देव जी हैं. इसलिए जयपुर, जयपुर ही रहे.
यह भी पढ़ें...
कांग्रेस-बीजेपी के विधायक भी ऐसा ही चाहते हैं: खाचरियावास
प्रताप सिंह ने कहा कि जयपुर की 50 लाख से अधिक की आबादी चाहती है कि जयपुर के टुकड़े ना हो और उसे उत्तर-दक्षिण में नहीं बांटा जाए. अब लोगों ने आवाज उठाई है और मैं उनके साथ हूं. आज इन लोगों को भरोसा देता हूं कि जयपुर के टुकड़े नहीं होंगे. कांग्रेस और बीजेपी के विधायक भी ऐसा ही चाहते हैं. जयपुर के सम्मान में हम जयपुर के टुकड़े नहीं होने देंगे. जयपुर जैसा था वैसा ही रहेगा.