राजस्थान में मासूम बच्ची को बचाने टांके में कूदी मां, फिर सामने आई ये खौफनाक बात
Mother Jumps Into Water Tank To Save Daughter: राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) में 1 साल की मासूम बच्ची घर के आंगन में खेल रही थी तभी अचानक वह टांके में गिर गई. जब उसकी मां को यह बात पता चली तो वह बिना देर किए उसे बचाने के लिए टांके में कूद गई. इसके बाद […]
ADVERTISEMENT

Mother Jumps Into Water Tank To Save Daughter: राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) में 1 साल की मासूम बच्ची घर के आंगन में खेल रही थी तभी अचानक वह टांके में गिर गई. जब उसकी मां को यह बात पता चली तो वह बिना देर किए उसे बचाने के लिए टांके में कूद गई. इसके बाद ऐसी खौफनाक बात सामने आई जिसे सुनकर हर कोई सिहर गया. मासूम बच्ची और उसकी मां दोनों की टांके में डूबने से मौत हो गई.
घटना बाड़मेर जिले के शिव थाना इलाके की है. पुलिस ने मां-बेटी दोनों के शवों को कब्जे में लेकर देर शाम बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. महिला के पीहर और ससुराल पक्ष के पहुंचने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए हैं.
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, 21 वर्षीय नेनू अपनी एक साल की बेटी के साथ महीने भर पहले ही अपने पीहर आई थी. सोमवार को उसकी मां पड़ोस में कहीं गई हुई थी और पिता बाजार में गए हुए थे. मां-बेटी घर पर अकेले थे. उस दौरान घर के आंगन में खेल रही मासूम बच्ची पानी से भरे टांके में गिर गई. यह देख विवाहिता भी अपनी बेटी को बचाने के लिए टांके में कूद गई. चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.
यह भी पढ़ें...
मां-बेटी दोनों को टांके से निकालकर शिव कस्बे के अस्पताल ले जाया गया जहां मासूम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं विवाहिता को प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर रेफर कर दिया गया लेकिन बीच रास्ते में उसकी भी मौत हो गई.
परिजनों ने दी हादसे की रिपोर्ट
शिव थानाधिकारी रामप्रताप सिंह के मुताबिक, मृतका के परिजनों ने हादसे की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. दोनों पक्षों की सहमति के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव सुपुर्द कर दिए है और मामले की जांच पड़ताल जारी है.
पीहर और ससुराल में छाया मातम
बेटी और दोहिती की मौत से जहां पीहर पक्ष का रो रोकर बुरा हाल है तो दूसरी तरफ ससुराल में भी इस हादसे के बाद मातम छा गया है. मृतका नेनु की शादी करीब ढाई साल पहले ही बालोतरा निवासी जगदीश के साथ हुई थी. दोनों के महज एक साल की बेटी थी. बेटी और पत्नी की एक साथ मौत से जगदीश के सपने अधूरे ही रह गए.
यह भी पढ़ें: बाड़मेर में अचानक धूं-धूं कर जलने लगा ट्रक, हाईवे पर आधे घंटे तक मची अफरा-तफरी