बूंदी: 6 महीने के भ्रूण को नाली में फेंक गई मां, अब महिला की तलाश में जुटी पुलिस
Bundi News: राजस्थान के बूंदी जिले में ममता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक मां ने कोख में पल रही 6 माह के कन्या भ्रूण को नाली में फेंक दिया. जिसके बाद हर कोई हैरान है. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और भ्रूण को कब्जे मे लिया. साथ ही मामला दर्ज […]
ADVERTISEMENT

Bundi News: राजस्थान के बूंदी जिले में ममता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. एक मां ने कोख में पल रही 6 माह के कन्या भ्रूण को नाली में फेंक दिया. जिसके बाद हर कोई हैरान है. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और भ्रूण को कब्जे मे लिया. साथ ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
घटना जिले के देई थाना इलाके के पिपलिया गांव की है. ग्रामीणों को जैसे ही भ्रूण दिखा, लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. इस पूरे मामले में गांव में आग की तरह बात फैल गई. जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची, देई थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाशी भी की. लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. देई चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवा कर उसे दफना दिया. फिलहाल अज्ञात महिला के खिलाफ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.