पाकिस्तान के फिसड्डी एयर डिफेंस की पोल खुली, बीकानेर में मिले ब्रह्मोस मिसाइल के टुकड़े से पता चली असली सच्चाई

ललित यादव

Pakistan Air Defence System Exposed: राजस्थान के बीकानेर के पास एक खेत में ब्रह्मोस मिसाइल का बूस्टर और नोज कैप मिलने से इलाके में हलचल मच गई. गांव वालों ने बताया कि रात को आसमान में तेज रोशनी के साथ एक बड़ा धमाका हुआ था,

ADVERTISEMENT

Pakistan Air Defence System Exposed
Pakistan Air Defence System Exposed
social share
google news

Pakistan Air Defence System Exposed: राजस्थान के बीकानेर के पास एक खेत में ब्रह्मोस मिसाइल का बूस्टर और नोज कैप मिलने से इलाके में हलचल मच गई. गांव वालों ने बताया कि रात को आसमान में तेज रोशनी के साथ एक बड़ा धमाका हुआ था, जिसके बाद यह मलबा खेत में आकर गिरा. खबर है कि भारत ने इस ब्रह्मोस मिसाइल को पाकिस्तान के बहावलपुर में एक ठिकाने पर निशाना साधने के लिए इस्तेमाल किया था.

लॉन्च होते ही अलग हुए हिस्से

मिसाइल के छोड़े जाते ही उसका बूस्टर और नोज कैप तुरंत अलग हो गए थे. जानकारों का कहना है कि इससे यह साफ होता है कि ब्रह्मोस मिसाइल बहावलपुर में अपने निशाने पर ठीक से लगी. यह घटना पाकिस्तान के हवाई सुरक्षा सिस्टम की नाकामी भी दिखाती है, जो इतनी तैयारी और समय मिलने के बाद भी ब्रह्मोस को रोकने में फिर से नाकाम रहा.

धमाके के बाद खेत में मिला मलबा

गांव के लोगों ने रात में तेज रोशनी और जोरदार आवाज सुनी थी. अगली सुबह खेत में एक बड़ा धातु का सिलेंडर जैसा ढांचा मिला. इसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. विशेषज्ञों के मुताबिक, ब्रह्मोस मिसाइल के ये हिस्से - बूस्टर और नोज कैप - लॉन्च होने के तुरंत बाद अलग होकर जमीन पर गिर जाते हैं.

यह भी पढ़ें...

इस बार ये टुकड़े भारत के इलाके में ही गिरे हैं, जिससे यह पता चलता है कि मिसाइल सही रास्ते पर अपने लक्ष्य की ओर गई. इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि पाकिस्तान ब्रह्मोस जैसी तेज गति और सटीक मार करने वाली मिसाइलों को रोकने में पूरी तरह से फेल है, चाहे उसके पास तैयारी का समय हो या नहीं.

इनपुट: शिवानी शर्मा

 
 
 

    follow on google news
    follow on whatsapp