PM मोदी ने जयपुर बम ब्लास्ट को लेकर गहलोत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
PM Modi on Jaipur Bomb Blast: राजस्थान में चुनावी समर का रंग कर्नाटक चुनाव में भी देखने को मिल रहा है. एक तरफ कांग्रेस के स्टार प्रचारक राजस्थान के सीएम गहलोत प्रदेश की योजनाओं का बखान करते दिख रहे हैं वहीं बीजेपी कांग्रेस पार्टी के साथ गहलोत और राजस्थान में सरकार के नेतृत्व पर सवाल […]
ADVERTISEMENT

PM Modi on Jaipur Bomb Blast: राजस्थान में चुनावी समर का रंग कर्नाटक चुनाव में भी देखने को मिल रहा है. एक तरफ कांग्रेस के स्टार प्रचारक राजस्थान के सीएम गहलोत प्रदेश की योजनाओं का बखान करते दिख रहे हैं वहीं बीजेपी कांग्रेस पार्टी के साथ गहलोत और राजस्थान में सरकार के नेतृत्व पर सवाल खड़े कर रही है.
इसी कड़ी में गुरुवार को कर्नाटक के मुदबिदरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीएम मोदी ने जयपुर बम ब्लास्ट की चर्चा कर कहा- ‘कांग्रेस आतंक के आकाओं की बचाती है, तुष्टिकरण को बढ़ाती है. राजस्थान में आपको पता होगा क्या हुआ. कुछ साल पहले बम धमाका हुआ. 50 से ज्यादा लोग मारे गए. इतना भयंकर षड्यंत्र, लेकिन वहां की कांग्रेस सरकार की पुलिस ने ऐसा काम किया कि धमाका करने वाले सारे के सारे दोषी निर्दोष हो गए, जेल से छूट गए.’
इधर सोशल मीडिया यूजर्स ये सवाल कर रहे हैं कि जब धमाका हुआ तब राजस्थान में बीजेपी की सरकार थी. क्या आपकी पार्टी को देश से माफी नहीं मांगनी चाहिए कि आपकी पार्टी की सरकार राजस्थान के लोगों की रक्षा नहीं कर सकी?
यह भी पढ़ें...
13 मई 2008 को दहला था जयपुर
राजस्थान की राजधानी जयपुर 13 मई 2008 को 8 धमाकों से दहल गई थी. पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर शवों के टुकड़े बिखर गए. हर तरफ चीख-पुकार का माहौल था. शहर के अलग-अलग हिस्सों में कुल 9 बम प्लांट किए गए थे जिसमें 8 धमाके हुए. 71 लोगों की मौत हुई और 185 से ज्यादा लोग घायल हो गए. मामले में 13 लोगों को आरोपी बनाया गया. मुख्य चार आरोपियों को निचली अदालत से फांसी की सजा हुई. वहीं राजस्थान हाईकोर्ट ने इन चारों को बरी कर दिया.
इधर गहलोत ने पीएम मोदी को कहा- वे खतरनाक हैं
इधर गुरुवार को ही चित्तौड़गढ़ में बोलते हुए सीएम गहलोत ने कहा- सीएम ने पीएम मोदी के बारे में कहा कि वह इतने खतरनाक है कि अभी तारीफ कर रहे हैं और चुनाव के दौरान क्या कर दें. पीएम मोदी मेरी तारीफ मित्रतावश नहीं करते बल्कि वह गुस्से में करते हैं.
बजरंग दल पर राजनीति कर रही बीजेपी
मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्नाटक चुनाव के दौरान बजरंग दल को लेकर प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लोगों को भटकाकर वोट की राजनीति कर रहे है, जबकि लोकतंत्र में जातिगत राजनीति करना उपयुक्त नहीं है. उन्होंने कहा कि मोदी जब दुनिया के दूसरे मुल्कों में जाते हैं तो उन्हें इसलिये सम्मान मिलता है कि वे महात्मा गांधी के देश के माने जाते हैं.