PM मोदी का राजस्थान दौरा, बड़ी सभा को करेंगे संबोधित, जानें बीजेपी का चुनावी प्लान
Rajasthan: राजस्थान में चुनावी रणभेरी बजनी शुरू हो गयी है. कुछ महीनों बाद ही यहां विधानसभा के चुनाव हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 महीने के अंतराल में दूसरी बार सिरोही जिले के आबूरोड आ रहे हैं. यहां वो एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसकी तैयारियों में जिले से लेकर प्रदेश स्तर के भाजपा […]
ADVERTISEMENT

Rajasthan: राजस्थान में चुनावी रणभेरी बजनी शुरू हो गयी है. कुछ महीनों बाद ही यहां विधानसभा के चुनाव हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 महीने के अंतराल में दूसरी बार सिरोही जिले के आबूरोड आ रहे हैं. यहां वो एक जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसकी तैयारियों में जिले से लेकर प्रदेश स्तर के भाजपा पदाधिकारी जोर शोर से जुटे हुए हैं.
बैठकों का सिलसिला लगातार जारी है. आपको बताते दें कि इससे पहले बीते साल 30 सितम्बर को प्रधानमंत्री गुजरात के रास्ते से आबूरोड आये थे लेकिन उस वक्त उनके आबूरोड पहुंचने तक 10 बज गए थे. ऐसे में प्रधानमंत्री ने उनको सुनने के लिए सभा के रूप में जुटे आमजन के विशाल जन समूह से नियमों का हवाला देकर माफी मांगी थी और जल्द ही दोबारा आने का यह कहते हुए वायदा भी किया था कि आपका यह जो प्यार है इसे ब्याज समेत चुकता करूंगा.
क्या होगा मोदी इम्पेक्ट
प्रधानमंत्री मोदी के 10 मई को सिरोही जिले के आबूरोड कार्यक्रम के दौरान प्रस्तावित आमसभा को राजस्थान में भाजपा का चुनावी शंखनाद माना जा सकता है. विधानसभा के चुनावी रण से चंद महीने पहले प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा मेवाड़ और मारवाड़ को एक साथ साधने की कवायद भी कहा जा सकता है.
यह भी पढ़ें...
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि आबूरोड में प्रधानमंत्री मोदी की आमसभा के जरिये सिरोही जिले की रेवदर, पिण्डवाडा, सिरोही, जालोर जिले की भीनमाल, रानीवाडा, जालोर, आहोर, सांचोर के साथ पाली जिले की सुमेरपुर और बाली विधानसभा सीटों को साधने का भाजपा का प्रयास रहेगा. साथ ही तीनों जिलों के कार्यकर्ताओं में चुनाव से पहले प्रधानमंत्री का यह दौरा आत्मविश्वास बढ़ाएगा.
यह है कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान के नाथद्वारा में श्री नाथ जी के दर्शन के बाद तकरीबन साढ़े 12 बजे आबूरोड पहुचेंगे. यहां मानपुर हवाई पट्टी के पास जनसभा को संबोंधित करेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से ब्रह्मकुमारी मुख्यालय शांतिवन पहुचेंगे. यहां दादी प्रकाशमणि पार्क का उद्घाटन करेंगे.