राजस्थान कांग्रेस पर कवि कुमार विश्वास ने ली ये चुटकी, सीएम गहलोत को बताया शालीन
Dr. Kumar Vishwas on CM Gehlot: कवि डॉ. कुमार विश्वास ने राजस्थान कांग्रेस की चुटकी लेते हुए कहा- पूरी दुनिया में यही है कि यहां भाजपाई बैठे हैं और यहां कांग्रेसी बैठे हैं. ये अकेली जगह है जहां कांग्रेसियों में भी पूछना पड़ता है कि जोधपुर वाले हो कि दौसा वाले हो. साथ डॉ. विश्वास […]
ADVERTISEMENT

Dr. Kumar Vishwas on CM Gehlot: कवि डॉ. कुमार विश्वास ने राजस्थान कांग्रेस की चुटकी लेते हुए कहा- पूरी दुनिया में यही है कि यहां भाजपाई बैठे हैं और यहां कांग्रेसी बैठे हैं. ये अकेली जगह है जहां कांग्रेसियों में भी पूछना पड़ता है कि जोधपुर वाले हो कि दौसा वाले हो. साथ डॉ. विश्वास ने सीएम गहलोत की तारीफ करते हुए उन्हें शालीन बताया.
डॉ. कुमार विश्वास सीकर के रामलीला मैदान में रामनवमी की पूर्व संध्या पर बुधवार रात ‘काव्य कलश’ के आयोजन में शामिल हुए. उन्होंने कहा- कांग्रेस के लोग आजकर कष्ट में हैं. इनका सेनापति संकट में आ गया है. उनकी सदस्यता समाप्त कर दी है. बोले बहुत यात्रा करते हो. अब परमानेंट यात्रा करो.
डॉ. कुमार विश्वास ने आगे कहा- सदस्यता से कुछ नहीं होता. निकाला हुआ आदमी सदैव यश लाता है, विजय लाता है यदि पुरूषार्थ ठीक से किया जाए. दुनिया में जितनी भी बड़ी क्रांतियां की वो समूहों ने नहीं की बल्कि निष्काषित लोगों ने की.
यह भी पढ़ें...
मैं जिसके जन्म की पूर्व संध्या पर खड़ा हूं वो सबसे बड़े प्रतीक हैं. अयोध्या का राजकुमार यदि महल में रहता तो राजकुमार रहता, जंगल-जंगल भटककर निष्कासन के बाद लौटा तो मर्यादा पुरुषोत्तम राम बन पाता.
भाजपा ने बनाए हैं ऐसे हालात- डॉ. विश्वास
डॉ. विश्वास ने आगे कहा- पिछले साढ़े 4-5 साल में भाजपा ने जो हालात बनाए कि कांग्रेस के 4-5 विधायक बाथरूम करने चले जाएं तो सीएम अशोक गहलोत बाहर कुर्सी लेकर बैठे जाते कि अमित शाह इन्हें पीछे के रास्ते से न लेकर चले जाएं. कुमार विश्वास ने माइक पर चुटकी लेते हुए कहा कि एक ही रहने दे, ये कोई सरकार थोड़े ही है जो दो से चलेगी. राजस्थान में तो ऐसा ही हो रहा है.
यूपी पुलिस की अतिथि सेवा का जवाब नहीं- डॉ. विश्वास
कुमार विश्वास ने कहा कि राजस्थान पुलिस सीधी और शालीन पुलिस है. अतिथि की सेवा में उत्तर प्रदेश पुलिस का कोई जवाब नहीं है. अकेली यूपी पुलिस है जो अपराधी को पकड़ने के लिए फॉर्च्यूनर गाड़ी लेकर जाती है, लेकिन फिर भी अपराधी कहता है कि ऊंट पर चला जाऊंगा, लेकिन तुम्हारी कार में नही बैठूंगा. क्योंकि हाइवे पर पता नही गाड़ी कब पलट जाए.