तीन बेटों ने पिता, सौतेली मां और बहन का किया मर्डर, फिर 50-50 किलो के पत्थर से बांधकर डैम में फेंका, चौंका देगी वजह

Sanjay Jain

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में तीन बेटों ने अपने ही पिता, सौतेली मां और 6 साल की बहन का मर्डर कर दिया.

ADVERTISEMENT

NewsTak
social share
google news

राजस्थान में ट्रिपल मर्डर (Tripple Murder in Rajasthan) का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. प्रतापगढ़ में तीन बेटों ने मिलकर पहले तो अपने पिता, सौतेली मां और बहन की हत्या की, फिर शव को 50-50 किलो के पत्थर से बांधकर डैम में फेंक दिया. पुलिस (Rajasthan Police) ने उनमें से दो हत्यारों को तो पकड़ लिया है लेकिन तीसरा विदेश फरार हो गया. 

घटना प्रतापगढ़ (Pratapgarh News) जिले के धरियावद उपखंड क्षेत्र के मुंगाना टाडा गांव की है. गिरफ्तार बेटों से जब पुलिस ने पूछताछ की तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. बताया जा रहा है कि बेटे अपने पिता की दूसरी शादी से खुश नहीं थे. उन्होंने पुलिस को बताया कि पिता ने करीब 4 साल पहले एक विधवा से दूसरी शादी की थी जिसकी पहले से एक बच्ची थी.

 

 

6 महीने की गर्भवती थी सौतेली मां

पुलिस ने बताया कि मुंगाना टाडा गांव निवासी सूरजमल लबाना, उनकी पत्नी लच्छी और पांच साल की बेटी की हत्या की गई है. लच्छी सूरजमल की दूसरी पत्नी थी और छह महीने की गर्भवती थी. जानकारी के मुताबिक, विधवा से विवाह करने को लेकर हत्यारोपी बेटे पिता और सौतेली मां को काफी समय से जान से मारने की धमकी दे रहे थे. माता-पिता ने हाईकोर्ट में इसको लेकर गुहार भी लगाई थी. हाईकोर्ट ने पुलिस को दोनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी दी थी.

शवों से बांधे गए थे 50-50 किलो के पत्थर

पुलिस ने जब शवों को डैम से बाहर निकाला तो हकीकत जानकर हैरान हो गई. बेटों ने हत्या करने के बाद डैम में फेंकने से पहले मां, बेटी के शव को 50 किलो के पत्थर से बांधा था और पिता सूरजमल के शव को भी 50 किलो पत्थर से बांधा था ताकि शव ऊपर नहीं आ पाए. मां-बेटी का शव एक ही पत्थर से बंधा हुआ था, जबकि पिता का शव दूसरे पत्थर से बंधा हुआ था. 

यह भी पढ़ें...

ट्रिपल मर्डर का ऐसे खुला राज़!

जब दंपति गांव में दिखाई नहीं दिए तो आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस एक बार तो जानकारी जुटाकर चली गई. लेकिन जब हत्या की जानकारी मिली तो ने घर की तलाशी लेना शुरू किया. घर के अंदर पुलिस को खून के निशान मिले. इसके आधार पर पुलिस ने दो बेटे करणी राम और मनीराम को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह गुमराह करते रहे. लेकिन जब पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू की तो उन्होंने सारा सच उगल दिया.

    follow on google news
    follow on whatsapp